दिल्ली से सस्ते दामों में स्विफ्ट कार में कर रहा था शराब की तस्करी, गिरफ्तार

नोएडा। गाजियाबाद की तरह गौतमबुद्ध नगर में भी शराब तस्करों ने आबकारी विभाग को परेशानी में डाल रखा है। गौतमबुद्ध नगर में भी दिल्ली से अवैध शराब की खेप निरंतर पहुंच रही है। इसके चलते आबकारी विभाग को काफी सतर्कता बरतनी पड़ रही है। दिल्ली से सटे नोएडा के सभी प्रवेश द्वारों पर चेकिंग एवं निगरानी बढ़ाई गई है। शराब तस्करों की गतिविधियों की जानकारी जुटाने के लिए विभाग को मुखबिर तंत्र को सक्रिय करना पड़ा है।

गौतमबुद्ध नगर का आबकारी विभाग भी शराब तस्करों के खिलाफ निरंतर अभियान चला रहा है। वहां तस्करों की गिरफ्तारी और अवैध शराब बरामद होने का सिलसिला बदस्तूर चल रहा है, मगर तस्कर फिर भी मनमानी कर रहे हैं। जिला आबकारी अधिकारी का कहना है कि दिल्ली की शराब को गौतमबुद्ध नगर में आने से रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए गए हैं। आबकारी निरीक्षकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। सभी निरीक्षक पूरी मुस्तैदी से चेकिंग कर रहे हैं। टीम वर्क से काम होने के कारण परिणाम अच्छे सामने आ रहे हैं। शराब तस्करों के खिलाफ जारी कार्रवाई की नियमित रूप से समीक्षा कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश सिंह बहादुर ने बताया कि शुक्रवार को आबकारी निरीक्षक सेक्टर-7 राहुल सिंह, बलराम सिंह, दीपक कुमार सिंह, रणजीत सिंह की संयुक्त टीम ने सेक्टर-14 से चेकिंग के दौरान योगेश पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी रबूपुरा ग्रेटर नोएडा को रायल स्टेज की एक पेटी शराब दिल्ली मार्का समेत गिरफ्तार किया गया। पकड़ा गया आरोपी दिल्ली में चल रही एक के साथ एक फ्री स्कीम का फायदा लेने के लिए तस्करी कर रहा था। दिल्ली की शराब गे्रटर नोएडा में लाकर बेचने का काम करता था। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। साथ ही बरामद वाहन को भी जब्त कर लिया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि दिल्ली में शराब चलती के चलते तस्करी न करें। नही तो आबकारी विभाग की कार्रवाई से भी आपका बचना बहुत मुश्किल है। तस्करी के दौरान पकड़े गये वाहन जब्त हो जाएंगे और तस्कर को भी जल्दी बेल नही मिलेगी।