ढाबा मालिक की चतुरई, दिन में ग्राहकों को खाना और रात में बेचता था शराब

अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग ने दी दबिश
ढाबा मालिक समेत दो तस्कर गिरफ्तार, अवैध शराब बरामद

गाजियाबाद। नगर निकाय चुनाव के बीच जिले में शराब तस्कर सक्रिय हो गए हैं। जिले में एक बार फिर से शराब तस्करों ने चुनाव को अपनी कमाई का जरिया बनाते हुए ख्वाब बुनने लगे हैं। यही कारण है कि चुनाव में जिले में भारी मात्रा में हरियाणा, दिल्ली समेत अन्य प्रदेशों की शराब की खपत होने की संभावना है। आबकारी विभाग ने शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए तैयार की गई रणनीति पर कार्य करना शुरु कर दिया है। आबकारी विभाग की रणनीति ने शराब माफिया के सपने को पूरा होने से पहले ही ध्वस्त कर दिया है। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने दो शराब तस्करों को अवैध शराब समेत गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्कर लाइसेंसी शराब की दुकान से ही शराब खरीदकर उसे दोगुने दाम में बेचते थे। जैसे ही शराब की दुकान बंद होती, तो अपना कारोबार शुरु कर देते थे।

उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा दिए गए आदेश के तहत जिलाधिकारी एवं पुलिस आयुक्त के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब के बिक्री, निर्माण, परिवहन पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि अवैध शराब को लेकर मंगलवार आबकारी निरीक्षकों द्वारा जिले भर में छापेमारी, दबिश की कार्रवाई करते हुए वाहनों की चेकिंग की गई। आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य की टीम ने मंगलवार तड़के थाना साहिबाबाद अंतर्गत अर्थला, आनंद इंडस्ट्रियल एरिया आदि स्थानों पर दबिश दी। दबिश के दौरान अर्थला में अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहे तुषाल पुत्र जयचंद्र निवासी अर्थला को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से 19 पौवे मिस इंडिया देसी शराब यूपी मार्का बरामद किया गया। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत थाना साहिबाबाद में मुकदमा दर्ज कराते हुए जेल भेजा गया। वहीं सोमवार देर रात आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय की टीम एवं विजय नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध शराब के खिलाफ शिवपुरी, कोटगांव, चांदमारी झोपड़ पट्टी, प्रताप विहार, जल निगम आदि स्थानों पर दबिश दी गई।

दबिश के दौरान एक ऐसे शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया। जो दिन में ढाबे पर लोगों को खाना खिलाता था और रात में शराब तस्करी का कारोबार करता था। जैसे ही शराब की दुकान बंद हो जाती तो वह उक्त शराब के पव्वे को ढाबे पर खाना खाने आने वाले ग्राहकों को दोगुने दामों में बेचता था। टीम ने न्यू राजू होटल (ढाबा) पर दबिश देकर राजीव चौधरी पुत्र सियाराम निवासी शिवपुरी विजय नगर को गिरफ्तार किया गया। जिसके ढाबे से 40 पौवे मिस इंडिया देसी शराब यूपी मार्का बरामद किया गया। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ा गया तस्कर ढाबे का संचालक है, जो दुकान बंद होने से पहले ही अपने कर्मचारी को शराब की दुकान पर भेजकर शराब मंगवा लेता था। जैसे ही दुकान समयानुसार बंद होती तो उसी शराब को ढाबे की आड़ में दोगुने दाम में बेचने का काम शुरु कर देता था। अवैध शराब को लेकर जिले के सभी रेस्टोरेंट, ढाबा एवं बार संचालकों को जिला आबकारी अधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अवैध शराब का कारोबार बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया जाएगा। अवैध शराब की तस्करी करना और बिना लाइसेंस लिए ढाबा एवं रेस्टोरेंट व बार में शराब पिलाना दोनों ही अपराध है। अवैध शराब के कार्य में लिप्त किसी को भी बख्शा नही जाएगा। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ विजय नगर थाने में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया है।