वार्ड 72 में मनोज गोयल ने निभाई विकास मैन की भूमिका

क्षेत्र का विकास करने के साथ अभिभावक बनकर लोगों का रखा ख्याल
विकास मैन के पक्ष में क्षेत्र के लोगों ने भरी हुंकार

गाजियाबाद। किसी भी क्षेत्र का विकास तभी संभव है, जब वहां का जनप्रतिनिधि भी अभिभावक की तरह क्षेत्र का ख्याल रखें। तभी क्षेत्र का विकास और लोगों का विश्वास जीत सकता है। वार्ड-72 के निवर्तमान पार्षद मनोज गोयल का व्यवहार भी कुछ ऐसा ही है। जिन्होंने क्षेत्र के विकास में चार चांद तो लगाए ही है, साथ क्षेत्र के लोगों का ख्याल एक अभिभावक की तरह रखा। क्षेत्र की कोई भी समस्या उन तक पहुंचती, उसका तत्काल निस्तारण करने में जुट जाते। यहीं कारण है कि आज भी उनकी लोकप्रियता बरकरार है और क्षेत्र की जनता एक बार फिर से उन्हें पार्षद के रुप में देखना चाहती है। समाजसेवी और आरएसएस के विभिन्न पदों पर रह चुके वैशाली सेक्टर एक निवासी सुभाष शर्मा ने बताया कि
मैंने लंबा समय समाजसेवा में बिताया है, इसलिए विश्वास पूर्वक कह सकता हूँ कि शायद ही कोई ऐसा पार्षद होगा जिसने अपने क्षेत्र में विकास करने में हर क्षेत्र की तरफ ध्यान दिया हो, जैसा कि मनोज गोयल ने दिया। उन्होंने रात-दिन एक करके पिछले 5 साल में बिना किसी अवकाश के क्षेत्र के लोगों की सेवा की है।

कोरोना काल के दौरान भी उन्होंन मानवता का परिचय देते हुए लोगों की सेवा की। अपनी स्मृतियों पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि हमें याद है कि जब एक बार वह विदेश यात्रा पर थे तो हमारे एक साथी बड़े कष्ट में थे। साथी को पता था कि वह विदेश में हैं, फिर भी उन्होंने बेझिझक उन्हें रात में फोन किया। उस वक्त भी उन्होंने न केवल उनका फोन रिसीव किया। बल्कि वहीं से उनकी समस्या का समाधान भी करवा दिया। पार्षद मनोज गोयल के काम करने की कार्य शैली ही औरों से बिल्कुल अलग है। जो व्यक्ति बिना कार्य के काम करा दे, वार्ड में घूम घूम कर खुद काम देखे, ऐसे लोग भारतीय जनता पार्टी को और ऊंचाई पर ले जाएंगे, ऐसा हमारा दृढ़ विश्वास है।

वहीं, वैशाली प्लॉट एरिया आरडब्ल्यूए के वरिष्ठ पदाधिकारी और समाजसेवी पी के तूली ने कहा कि 2017 से पहले भी हमारे यहां पार्षद थे, लेकिन काम करने के नाम पर सिर्फ आश्वासन मिलता था। लेकिन जब से मनोज गोयल बीजेपी से पार्षद बने हैं, चाहे हमारे मोहल्ले में पानी की पाइप लाइन हो, सड़कों का निर्माण कार्य हो, स्ट्रीट लाइट हर खंभों पर लगवाने के कार्य हों, पार्क के सौंदर्यीकरण का कार्य हो, बच्चों के लिए झूले तथा कोरोना काल में उनके द्वारा किए गए जनसहयोग के कार्य को शायद ही कोई भूल पाएगा। हम उम्मीद करते हैं कि उनकी पार्टी भाजपा उनकी समाजसेवी धर्मपत्नी कुसुम गोयल को इस क्षेत्र के नेतृत्व का मौका देगी, ताकि मनोज गोयल की सेवाएं हमसभी को मिलती रहें और क्षेत्र में विकास कार्य होते रहें।

मुझे उम्मीद है कि बीजेपी इन्हें और कार्य करने का मौका देते हुए उनकी धर्मपत्नी कुसुम गोयल को अपना टिकट देगी, ताकि क्षेत्र से जो इनका अपनत्व भाव बढ़ा है, वह बरकरार रहे। वहीं, कौशांबी के ए ब्लॉक की अध्यक्ष नीतू जैन ने कहा कि जबसे मनोज गोयल हमारे क्षेत्र के पार्षद बने हैं तब से हमारे एरिया का पूर्ण रूप से विकास कार्य हुआ है। हमारे पार्क में तो ओपन जिम भी लगाया गया है। कोरोना काल में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया था। ऐसे सकारात्मक व्यक्तित्व के स्वामी को बीजेपी और प्रोत्साहित करेगी, ऐसा हमारा दृढ़ विश्वास है।