जीवन में आहार संतुलित होने पर बिमारियां होगी दूर: आचार्य विजय

गाजियाबाद। अपनापन फाउंडेशन के तत्वधान में डॉक्टर सपना बंसल द्वारा संचालित वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया। मींटिग में विभिन्न जनपदों के श्रोता शामिल हुए। प्रसिद्ध चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ मधु पौदार एवं हनुमान धाम रामपुर के संस्थापक परम श्रद्धेय आचार्य विजय द्वारा वर्तमान समय में आचार, विहार व निहार पर जोर देते हुए मौसम के अनुसार फल व सब्जियों का उपयोग, प्रतिदिन कम से कम 15 मिनट पैदल चलना, सुबह की धूप का सेवन करना, पीपल, बरगद, नीम के पेड़ के नीचे श्वास लेना, पाश्चात्य प्रकृति के भोजन को त्याग कर देशी सुपाच्य भोजन, मौसम के अनुसार फल व सब्जी का उपयोग, गाय का शुद्ध घी एवं दूध का प्रयोग करते हुए अपने जीवन में आहार को संतुलित करें तो निश्चित ही हम बीमारियों से दूर रहेंगे। अपनापन फाउंडेशन की संरक्षिका डॉक्टर मधु पोदार द्वारा कोरोना वायरस आदि का उल्लेख करते हुए जीवन उपयोगी सुझाव दिए। संयोजक अशोक कुमार गोयल ने अपनापन फाउंडेशन के सेवा कार्यो की जानकारी देते हुए समस्त उपस्थित बंधुओं का आभार प्रकट करते हुए आचार्य विजय एवं मधु पोदार को धन्यवाद किया। डॉ सपना बंसल ने सफलतापूर्वक वर्चुअल मीटिंग का आयोजन, संचालन व लाभकारी जानकारी देते हुए सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया। इस मीटिंग में रेखा गुलाटी व सीमा गोयल का विशेष सहयोग रहा।