कूड़ा निस्तारण में अरूचि, 83 संस्थानों को आरसी जारी कराने की तैयारी

शहर की स्वच्छता के लिए नगर निगम ने अपनाया कड़ा रूख

गाजियाबाद। शहर में कूड़ा-कचरा निस्तारण में दिलचस्पी न दिखाना अब हाउसिंग और कॉमर्शियल प्रतिष्ठानों को भारी पडऩे जा रहा है। कूड़ा निस्तारण प्लांट स्थापित न किए जाने पर नगर निगम ने 83 संस्थानों को रिकवरी सर्टिफिकेट (आरसी) जारी करने का निर्णय लिया है। इनमें गु्रप हाउसिंग सोसायटी, होटल, रेस्टोरेंट इत्यादि संस्थान शामिल है। कूड़ा निस्तारण न होने से गंदगी की समस्या विकराल रूप धारण कर रही है। स्वच्छता मुहिम में जुटा नगर निगम इन संस्थानों को जल्द सदर तहसील के जरिए आरसी जारी कराने की तैयारी में है।

नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश पर संबंधित सोसायटी और प्रतिष्ठानों के खिलाफ आरसी जारी कराई जाएगी। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार के मुताबिक 2 माह पूर्व भी 103 संस्थानों पर एक-एक लाख रुपए का जुर्माना किया गया था। उन्हें नोटिस भी जारी किए गए थे। इनमें से 20 संस्थानों ने नोटिस का जवाब देकर कूड़ा निस्तारण प्लांट लगाने का आश्वासन दिया है। जिन्होंने अब तक नोटिस का जवाब नहीं दिया है, उन संस्थानों की आरसी जारी कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है। जिला प्रशासन को जल्द इन संस्थानों की सूची सौंप दी जाएगी।

बता दें कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट नियम-2016 के तहत बल्क वेस्ट जनरेटर (प्रतिदिन 100 किलोग्राम से ज्यादा कचरा उत्सर्जित करने वाले संस्थान) को अपने परिसर में ही गीले और सूखे कचरे का पृथकीकरण करना है। सूखा कचरा नगर निगम संग्रहित करेगा और गीले कचरे को इन संस्थानों को खाद में बदलना था, ताकि कचरे का उत्सर्जन नियंत्रित किया जा सके। व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और सोसायटियों का निरीक्षण किया तो कौशांबी,वैशाली,इंदिरापुरम,सिद्धार्थ विहार, क्राॉसिंग रिपब्लिक, मोहननगर जोन के 103 संस्थानों व सोसायटियों में कचरे का निस्तारण नहीं किया जा रहा था। नगर निगम ने सोसायटियों की एओए और प्रबंधन पर 1-1 लाख रुपए का जुर्माना लगाकर नोटिस भेजे थे। जुर्माने की यह राशि 15 दिन में जमा करानी थी।मगर धनराशि जमा नहीं कराई गई। इसलिए इनके खिलाफ आरसी जारी होगी।

इन्होंने नहीं लगाए प्लांट 
वैशाली की सुपरटेक एस्टेट वेलफेयर एसोसिएशन वैशाली, एपेक्स ग्रीन वैली, प्लेटिनम हाइट,  मेट्रो सूट्स, गौर हाइट्स, महागुन विला, सनब्रीज टावर, अमन कैसल, अहलकॉन अपार्टमेंट, अजनारा लैंडमार्क, तया अर्थ, एल्डेको सोसायटी में कचरा निस्तारण के इंतजाम नहीं मिले। वसुंधरा के स्वर्णगंगा अपार्टमेंट,जीवन अपार्टमेंट, गौतम सहकारी आवास समिति, एसजी इंप्रेशन, एसजी ओयसिस, गार्डेनिया ग्लेमर सोसायटी एवं कौशांबी की सुपरटेक रामेश्वर आर्केड, शिप्रा किशर। मोहननगर की सेवियर पार्क, आशियाना,वेव सिटी,सिद्धार्थ विहार की प्रतीक ग्रैंड सिटी और होटल क्लार्क इन, पनाचे बैंक्वेेट एंड रिसॉर्ट, वेव मॉल कौशांबी, कौशांबी स्थित चावला तंदूरी रेस्तरां, सनशाइन इन गोल्डन प्लेट, रौशा इन बैंक्वेट एंड रिसॉट्र्स, होटल आनंद रिट्रीट, होटल श्री रत्नव, होटल मुकुंद, होटल कर्टेल, होटल पार्थ रेजिडेंसी, ग्रैंड मिलन, बीकानेर होटल कौशांबी, राम प्लेस, हेल्थ कूल फार्मेसी, स्टार केमिस्ट, होटल सेंट्रल पार्क, राजेश पोपी पेस्ट्री शॉप, मेडिकल स्टोर, जगवीर सिंह मीट शॉप, पंतजलि स्टोर कौशांबी, शिवम आईस्क्रीम एंड कैफे, सागर प्लाजा आदि शामिल हैं।