क्षतिग्रस्त सड़क पर विवाद : एनसीआरटीसी को चिट्ठी भेजेगा नगर निगम

गाजियाबाद। ट्रांस हिंडन क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़क का निर्माण न होने पर नगर निगम ने गंभीरता दिखाई है। नगर निगम द्वारा इस संबंध में जल्द एनसीआरटीसी को पत्र लिखा जाएगा। इसके अलावा एनसीआरटीसी के अधिकारियों को इस संदर्भ में मौखिक रूप से भी अवगत कराया गया है। निर्माण कार्य पर कई करोड़ रुपए खर्च होने हैं। एनसीआरटीसी ने बिजली की लाइन डालने के लिए इस सड़क की खुदाई की थी। मगर निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हो पाया है।

गाजियाबाद से वसुंधरा, वैशाली, इंदिरापुरम और दिल्ली की तरफ जाने वाले राहगीरों को प्रतिदिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जीटी रोड अर्थला से लेकर वसुंधरा की सीमा तक एनसीआरटीसी ने सड़क की खुदाई कर बिजली की लाइन डाली थी। जीटी रोड अर्थला से लेकर हिडन बैराज से होकर वसुंधरा तक यह सड़क पीडब्ल्यूडी, सिंचाई विभाग और नगर निगम के अंतर्गत आती है।  सड़क निर्माण को लेकर अब तक कोशिश नहीं की गई है। इसका खामियाजा वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है। उधर, नगर निगम के चीफ इंजीनियर एनके चौधरी का कहना है कि सिंचाई विभाग की जमीन पर जीडीए ने सड़क का निर्माण कराया था। छठ पूजा एवं लोगों की परेशानी को देखकर सड़क पर टूट-फूट की मरम्मत का काम नगर निगम कराता रहा है।

उन्होंने बताया कि एनसीआरटीसी को सड़क निर्माण की बावत पत्र लिखा जाएगा और उनके अधिकारियों को मौखिक रूप से भी सड़क निर्माण के लिए कहा गया है। यदि वह निर्माण कार्य नहीं कराते हैं तो रोड कटिंग की बावत नगर निगम को फंड जारी करने की मांग की जाएगी ताकि निगम अपने स्तर से यह कार्य कराया जा सके। सड़क निर्माण में कई करोड़ रुपए खर्च होने हैं।