नगर आयुक्त ने की सुपर जोनल प्रभारी के कार्यों की मॉनिटरिंग

जनता करें सहयोग तो शहर बनेगा नंबर 1: नगर आयुक्त

गाजियाबाद। स्वच्छ सर्वेक्षण से पहले मैदानी तैयारियों का जायजा लेने के लिए नगर आयुक्त लगातार कार्यो का निरीक्षण कर रहे है। इसके साथ ही सर्वेक्षण को लेकर हम किस प्रकार से अच्छा काम कर सकते है। उस संबंध में कर्मचारियों को जानकारी भी दी गई। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में शहर को नंबर 1 बनाने के लिए नगर आयुक्त के नेतृत्व में अधिकारी एवं कर्मचारी युद्ध स्तर पर कार्य में जुट गए है। शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए नगर आयुक्त ने योजनाबद्ध तरीके से जोनल प्रभारियों के साथ-साथ सुपर जोनल प्रभारी बनाकर कार्य कराया जा रहा है। जिससे स्वच्छता सर्वेक्षण में इस बार नंबर 1 आने में कोई कसर न रह जाए।
मंगलवार को नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए बनाई गई विशेष टीम के कार्यो का औचक निरीक्षण किया। जिसमें अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव को सिटी जोन का सुपर जोनल प्रभारी बनाया गया है, विजय नगर जोन के लिए अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव को जिम्मेदारी दी गई है, वसुंधरा जोन के लिए मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी को सुपर जोनल प्रभारी बनाया है, कवि नगर जोन के लिए उद्यान प्रभारी लिंक नोडल ऑफिसर एसबीएम डॉ अनुज कुमार सिंह को जिम्मेदारी दी है। वहीं मोहन नगर जोन का सुपर जोनल प्रभारी महाप्रबंधक जल आनंद त्रिपाठी को दी गई। नगर आयुक्त खुद भी इसका प्रतिदिन भौतिक निरीक्षण कर रहे है। जिस के क्रम में सड़कों पर धूल उठाने की व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, पार्क की स्वच्छता तथा एसबीएम 2022 मे दिए गए मानकों के अनुरूप शहर के समस्त शौचालय व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है।

शहर की सफाई व्यवस्था के लिए सभी सुपर जोनल प्रभारी प्रतिदिन अपने-अपने क्षेत्र में कार्यो का औचक निरीक्षण कर रहें है। कहीं भी कोई खामी मिलने पर तत्काल उसको दुरूस्त कराया जा रहा है। एसबीएम नोडल प्रभारी डॉ मिथिलेश शहर की स्वच्छता के लिए किए जा रहे कार्यों में स्वास्थ्य विभाग टीम का भी पूर्ण योगदान मिल रहा है। जिसमें गार्बेज फैक्ट्री, एमआरएफ सेंटर, ट्रांसफर स्टेशन का मुख्य रूप से जायजा प्रतिदिन किया जा रहा है।

नगर आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारी एवं कर्मचारियों को सर्वेक्षण को लेकर हम किस प्रकार से अच्छा काम कर अपने शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बना सकते है, इसकी जानकारी दी। उन्होंने शहर की जनता से अपील करते हुए कहा कि शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी प्रतिदिन कार्यो में जुटे हुए है। लेकिन नगर के इस कार्यो को अंजाम तक पहुंचाने के लिए आप सभी का भी सहयोग जरूरी है। यदि जनता ने साथ दिया तो शहर में न मलबा दिखेगा न ही कचरा। सड़क से लेकर गलियां तक स्वच्छ नजर आएंगी। यदि लोग डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाले वाहनों को घर से ही सूखा और गीला कूड़ा अलग से देंगे तो इसका निस्तारण और बेहतर तरीके से हो पाएगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम की टीमें स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के तहत शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ लोगों को जागरूक करने का काम कर रही हैं।