भाजपा के एमएलसी प्रत्याशी सीपी चंद ने किया नामांकन

लखनऊ। गोरखपुर-महाराजगंज सीट से भाजपा के एमएलसी प्रत्याशी सीपी चंद ने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। राजनीति के माहिर और अनुभवी खिलाड़ी सीपी चंद की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है। विरासत में मिली राजनीति ने उन्हें समय के साथ बेहद परिपक्व बनाया है। कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के क्षेत्र से उन्हें भाजपा द्वारा एमएलसी पद का उम्मीदवार बनाए जाने के पीछे कई खास कारण बताए जा रहे हैं। पूर्वांचल की राजनीति में वह काफी लोकप्रिय होने के साथ अच्छा दखल भी रखते हैं।

सीपी चंद और सपा से रजनीश यादव ने भरा पर्चा 

सोमवार को भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के रूप में निवर्तमान एमएलसी सीपी चंद और समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के रूप रजनीश यादव ने पर्चा दाखिल किया। सीपी चंद ने चार सेट में तो रजनीश यादव ने दो सेट में पर्चा दाखिल किया। सहायक निर्वाचन अधिकारी एडीएम वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार सिंह की मौजूदगी में दोनों प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। कलेक्ट्रेट परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात थे। रजनीश यादव सुबह अपने प्रस्तावक एवं समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। बाद में भाजपा प्रत्याशी सीपी चंद अपने प्रस्तावक और समर्थकों के साथ पहुंचे। उनके साथ खजनी के विधायक श्रीराम चौहान भी मौजूद रहे। सीपी चंद के पर्चा दाखिल कर लौटने तक उनके समर्थक कलेक्ट्रेट परिसर के मुख्य द्वार पर जमे रहे।

23 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच,9 अप्रैल को मतदान

गोरखपुर-महराजगंज स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में नामांकन की आखिरी तारीख 22 मार्च, नामांकन पत्रों की जांच 23 मार्च और 25 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 9 अप्रैल को गोरखपुर एवं महराजगंज के 33 मतदान स्थलों पर वोट डाले जाएंगे। सांसद, विधायक, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य एवं नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायतों के सभासद भी वोट देंगे। पांच हजार 449 मतदाता हैं। मतगणना जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में 12 अप्रैल को होगी।

उपलब्धियों भरा राजनीतिक सफर

योगी आदित्यनाथ के अलावा भाजपा के कई दिग्गज नेताओं से उनके अच्छे ताल्लुकात हैं। छात्र राजनीति से सक्रिय राजनीति तक का सीपी चंद का अब तक का सफर उपलब्धियों भरा रहा है। उत्तर प्रदेश में विधान परिषद चुनाव की सरगर्मी जोरों पर चल रही है। भाजपा ने हाल में 30 प्रत्याशियों की घोषणा की थी। भाजपा ने गोरखपुर-महाराजगंज सीट से पुराने और बेहद काबिल नेता सीपी चंद पर विश्वास जताया है। इस सीट पर उन्हें प्रत्याशी बनाया गया है। पार्टी द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी को लेकर वह काफी गंभीर और उत्साहित हैं।

पूर्वांचल की राजनीति में सीपी चंद जाना-पहचाना नाम

एमएलसी प्रत्याशी सीपी चंद ने सोमवार को नामांकन दाखिल कर दिया। पूर्वांचल की राजनीति में सीपी चंद जाना-पहचाना नाम हैं। राजनीति उन्हें विरासत में मिली है। उनके पिता मारकंडेय चंद धुरियापार से 4 बार विधायक रहे थे। वह अलग-अलग सरकारों में मंत्री भी रहे। सीपी चंद अब पिता की राजनीतिक विरासत को संभाल रहे हैं। वह गोरखपुर-महाराजगंज निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसाी हैं। भाजपा ने उन्हें प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है।