लंबित राजस्व वादों में मंडलायुक्त गंभीर, निस्तारण के दिए निर्देश

-मंडलायुक्त ने किया कलेक्ट्रेट का किया निरीक्षण, व्यवस्था सुधारने पर जोर

गाजियाबाद। प्रदेश सरकार की योजनाओं का कार्य एवं राजस्व कार्यो में शासन की मंशा अनुरूप संबंधित विभाग के अधिकारी कार्यों में तेजी लाए। गुरूवार को मेरठ मंडल के मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह ने डीएम राकेश कुमार सिंह, सीडीओ अस्मिता लाल, एडीएम प्रशासन ऋतु सुहास, एडीएम वित्त एवं राजस्व विवेक श्रीवास्तव, एडीएम सिटी बिपिन कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह,एसडीएम सदर विनय कुमार सिंह के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर निरीक्षण किया। कलेक्ट्रेट में साफ-सफाई से लेकर रिकॉर्ड को सभी पटलों पर दुरूस्त किया गया था। कलेक्ट्रेट में पहुंचने पर पुलिसकर्मियों ने गॉर्ड ऑफ ऑनर किया। उन्होंने कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। राजस्व से जुड़े हुए अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर राजस्व वसूली एवं राजस्व वादों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने कार्यालयों में स्वच्छता, मानकों के अनुरूप कार्यालयों में रिकॉर्ड का रखरखाव सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी कार्यालय के विभिन्न पटलों का निरीक्षण करते हुए दिशा-निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने सबसे पहले विकास भवन स्थित कोरोना हेल्प डेस्क एवं महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया। जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष में सहायक केपी सिंह से रिकॉर्ड की जानकारी ली। इसके बाद एडीएम प्रशासन कार्यालय कक्ष, न्यायालय नगर मजिस्ट्रेट कक्ष, न्यायालय एसडीएम सदर कक्ष, न्यायालय एडीएम सिटी कक्ष, एआईजी स्टांप केके मिश्रा कार्यालय, संयुक्त कार्यालय, राजस्व रिकॉर्ड रूम, निर्वाचन कार्यालय, ईआरके कार्यालय का निरीक्षण किया। मंडलायुक्त ने जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में पुराने वादों की पत्रावलियों के संबंध में जानकारी लेते हुए पत्रावली एवं अभिलेखों को चेक किया।

जल्द करें निर्वाचन संबंधी कार्यों की रिपोर्ट कराएं
मेरठ मंडल के मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह ने जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं अन्य अधिकारियों को निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया कि 5 साल से पुराने लंबित राजस्व वादों का तत्काल गुणदोष के आधार पर निस्तारण किया जाए। उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर का करीब दो घंटे तक निरीक्षण किया। वहीं, संबंधित अधिकारीगण को नियमित स्तर पर न्यायालय में बैठकर राजस्व परिषद की मंशा के अनुरूप राजस्व वादों का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने जिला निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण करते हुए कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चुनाव से संबंधित कार्यों एवं रिपोर्ट के संबंध में जो अपेक्षा की जा रही है। उसकी नियमित जानकारी उन्हें उपलब्ध कराई जाए। ताकि चुनाव संबंधी कार्य समय के साथ निरंतर संपन्न होते रहे। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने कार्यालयों में अभिलेखों का रखरखाव मानकों के अनुरूप सुनिश्चित करते हुए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। रिकॉर्ड रूम में निरीक्षण करते हुए रिकॉर्ड को चेक किया। राजस्व रिकॉर्ड रूप में राजस्व अभिलेखों का रखरखाव निर्धारित मानकों के अनुरूप करने के निर्देश दिए। राजस्व रिकॉर्ड रूम में वर्ष-2018 से विनिस्ट्रीकरण का कार्य नहीं किया गया। उन्होंने निर्देश दिए कि तत्काल नियमानुसार विनिस्ट्रीकरण का कार्य पूरा किया जाए। संयुक्तकार्यालय में शस्त्र लिपिक पटल का निरीक्षण करते हुए शस्त्र लिपिक शैलेश कुमार को विरासत के शस्त्र लाइसेंसों का तत्काल निस्तारण कराने के निर्देश दिए। न्याय सहायक द्वारा बताया गया कि उनके पटल पर 25 आम्र्स एक्ट विभिन्न प्रकार के आयोग के प्रकरण तथा अन्य न्यायिक कार्य देखे जाते हैं। मंडलायुक्त ने तहसील सदर में तैनात राजस्व निरीक्षक विपिन कुमार को लेखपाल द्वारा रिपोर्ट भेजे जाने के लगभग दो सप्ताह बाद अपनी रिपोर्ट अंकित करने में किए गए विलंब करने पर उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए।