मेट्रो स्टेशन रोड को नगर निगम ने अतिक्रमण मुक्त कराया

गाजियाबाद। नगर निगम ने ब्रहस्पतिवार को वसुंधरा जोन में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान अतिक्रमण हटाकर वैशाली मेट्रो स्टेशन के आसपास रोड को खाली कराया गया। मेट्रो स्टेशन के पास अतिक्रमण होने से सौंदर्यीकरण बिगड़ रहा था। अतिक्रमणकर्ताओं को खदेड़ कर पुन: ऐसा न करने की चेतावनी दी गई। वैशाली मेट्रो स्टेशन के आगे अव्यवस्थित तरीके से मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण कर लिया गया था। जोनल प्रभारी तथा प्रवर्तन दल ने ब्रहस्पतिवार को अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवा दिया। अपर नगरायुक्त प्रमोद कुमार ने बताया कि आगंतुकों तथा नागरिकों की शिकायतों पर संज्ञान लेकर नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर के निर्देशन में प्रवर्तन दल की सहायता के साथ उक्त स्थल से अतिक्रमण को हटाया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ उपद्रवियों द्वारा नगर निगम अधिकारियों पर पत्थर भी फेंके गए। जिस पर अपना बचाव कर ईटीएफ के जवानों द्वारा बल का प्रयोग किया गया और उपद्रवियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। नगर निगम द्वारा वसुंधरा जोन में चलाए गए अस्थाई अतिक्रमण हटाओ अभियान से आगंतुकों को काफी राहत मिली है। नगर निगम के इस कार्य की प्रशंसा कर आगंतुकों ने तालियां बजाकर आभार भी जताया। मौके पर प्रवर्तन दल से कर्नल दीपक शरण, जोनल प्रभारी एस.के. राय और स्वास्थ्य विभाग के चीफ पवन कुमार आदि मौजूद रहे।