बेटे ने पिता को मार डाला, संपत्ति बटवारे को लेकर पिता से था नाराज, पुलिस ने किया गिरफ्तार

संपत्ति के बंटवारे को लेकर झगड़ा होता था। मकान के बंटवारे मेंं बड़े बेटे ने पिता की हत्या कर दी। गुस्से में कई बार सचिन ने पिता को जान से मारने की धमकी भी दी थी। सचिन जेसीबी चालक था, जबकि पिता घर पर ही रहते थे। सचिन पिता पर मकान के बंटवारे को लेकर दबाव बना रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

गाजियाबाद। नंदग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव सिकरोड़ में मकान के बंटवारे मेंं बेटे ने पिता की हत्या कर दी। हत्याकांड के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं, हत्यारोपी को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस घटना की सूचना पर नंदग्राम थाना प्रभारी अमित कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नंदग्राम थानाक्षेत्र के सिकरोड गांव में नंद किशोर उर्फ भूरे परिवार के साथ रहते थे। उनके दो बेटे हैं। जिसमें बड़े बेटे का नाम सचिन है। घर में बहन के अलावा सचिन की पत्नी थीं। छोटा भाई शादी समारोह में लखनऊ गया हुआ था। उनकी पत्नी का देहांत हो चुका है। बताया गया कि बुधवार की रात करीब 11:30 बजे सचिन का पिता नंदकिशोर से संपत्ति विवाद को लेकर झगड़ा हो गया। इससे क्रोधित होकर सचिन ने पिता के सिर में सब्बल से वार कर दिया और मौके से भाग गया। परिजनों ने इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी और नंदकिशोर को पास के अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया।
नंदग्राम थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर हत्यारोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। मृतक नंदकिशोर और उनके बड़े बेटे सचिन का आए दिन संपत्ति के बंटवारे को लेकर झगड़ा होता था। गुस्से में कई बार सचिन ने पिता को जान से मारने की धमकी भी दी थी। सचिन जेसीबी चालक था, जबकि पिता घर पर ही रहते थे। सचिन पिता पर मकान के बंटवारे को लेकर दबाव बना रहा था। इसको लेकर उसने कई बार पिता के साथ झगड़ा किया।