डीएम ने किया कंपोजिट विद्यालय का औचक निरीक्षण

गाजियाबाद। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा गुरुवार को कंपोजिट विद्यालय लाल क्वाटर का औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी के अचानक पहुंचने पर उपस्थिति अध्यापकों में अफरा तफरी का माहौल दिखा। निरीक्षण में जिलाधिकारी द्वारा सम्पूर्ण विद्यालय का भ्रमण कर समस्त दस्तावेज स्वयं देखे गए। निरीक्षण के दौरान विद्यालय के समस्त आधारभूत जैसे कक्षा कक्ष, पीने का पानी, शौचालय, मध्यान्ह भोजन पंजिका, उपस्थिति पंजिका इत्यादि की जांच उपरांत स्वयं प्रेरणा ऐप पर दर्ज किया गया। विद्यालय में साफ-सफाई संतोषजनक पायी गयी।

जिलाधिकारी ने कहा स्कूल रेडीनेस के तहत सप्ताह वार व विषय के अनुरूप लक्ष्यों को प्राप्त करने लिए शिक्षकों को कक्षावार और हर संभव प्रयास कर विद्यार्थीवार लर्निंग आउटकम निर्धारित करके बच्चों की प्रोफाइल तैयार की जाए। प्रोफाइल में बच्चों के व्यक्तिगत विवरण के साथ-साथ उनके अभिभावकों के आय के स्रोत की भी सूचना अंकित की जाए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक को शिक्षकों की प्रोफाइल तैयार करके उनकी अभिरुचि के अनुसार उत्तरदायित्व देने व नियमित रूप से इसकी मॉनिटरिंग के लिए निर्देशित किया। खंड शिक्षा अधिकारी विद्यालय की साफ-सफाई के साथ ही पौधारोपण पर विशेष ध्यान दें। जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय के बच्चों से परस्पर संवाद किया गया, बच्चों द्वारा जिलाधिकारी का स्वागत किया गया।