राजस्व वसूली पर डीएम की चेतावनी, करानी होगी रजिस्ट्री

-फ्लैटों की रजिस्ट्री न होने पर जिलाधिकारी गंभीर, अधिकारियों को दिए निर्देश

गाजियाबाद। सरकारी विभागों का राजस्व वसूली का निर्धारित लक्ष्य होने के बाद राजस्व वसूली कम होने पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि बिल्डरों द्वारा बगैर रजिस्ट्री कराए फ्लैट बेच दिए गए। ऐसे बिल्डरों एवं खरीदार बगैर रजिस्ट्री कराए फ्लैट में रह रहे हैं। ऐसे बिल्डर एवं खरीदारों को चिन्हित कर स्टांप विभाग के अधिकारी इसमें प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग लेकर राजस्व वसूली में बढ़ोतरी सुनिश्चित करें।
गुरूवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी संबंधित अधिकारी कार्ययोजना बनाकर प्रमुखता से राजस्व वसूली करें। राजस्व कर की चोरी रोकने के लिए विशेष रूप में अभियान चलाकर राजस्व वसूली करें। उन्होंने जिले में नहरों के आसपास अतिक्रमण को चिन्हित कर सिंचाई विभाग को जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व वसूली को लेकर शासन निरंतर गंभीर है। जिले की राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए संबंधित विभाग अपने-अपने विभाग की कार्य योजना बनाकर निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली को लेकर कड़े निर्देश देते हुए पाया कि स्टांप पंजीयन की लक्ष्य के सापेक्ष वसूली नहीं हुई। उन्होंने एआईजी स्टांप केके मिश्रा को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में किराएदारी व्यवस्था के सापेक्ष स्टांप शुल्क वसूली करने के लिए विशेष अभियान चलाकर वसूली बढ़ाई जाए। फ्लैट की रजिस्ट्री कराने से सरकार को अधिक से अधिक पंजीयन शुल्क प्राप्त हो सके।

वहीं आबकारी विभाग की वसूली मानकों के अनुरूप शत प्रतिशत पाई गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को इसी प्रकार अभियान चलाते हुए आबकारी शुल्क वसूलने की लगातार कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। परिवहन शुल्क मानकों से कम पाए जाने पर उन्होंने एआरटीओ को अभियान चलाकर इसे बढ़ाने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग की राजस्व वसूली भी पूरी की जा रही है। इसे ओर अधिक बढ़ाने के निर्देश दिए।

नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्व वसूली को बढ़ाने के लिए सभी क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक राजस्व वसूली प्राप्त करना सुनिश्चित की जाए। विभिन्न राजस्व टैक्स की चोरी पर अंकुश लगाने और अधिक से अधिक राजस्व वसूली सुनिश्चित करने के लिए विशेष फोकस करते हुए राजस्व वसूली की जाए। ताकि शासन एवं सरकार की मंशा के अनुरूप जिले में अधिक से अधिक राजस्व वसूली सुनिश्चित की जा सके। जिलाधिकारी ने एडीएम वित्त एवं राजस्व योगेंद्र कुमार को निर्देश दिए कि वह सफ्ताह में संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ राजस्व वसूली को लेकर गहन समीक्षा बैठक करें और राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास सुनिश्चित किए जाए। बैठक के दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व योगेंद्र कुमार, अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय विनय सिंह, एआरटीओ प्रशासन विश्वजीत प्रताप सिंह, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ. संजीव सिन्हा, एआईजी स्टांप केके मिश्रा, जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता, सिंचाई विभाग, नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।