लोकतंत्र की मजबूती के लिए निभाएं जिम्मेदार नागरिक का फर्ज: सिद्धार्थ मिश्रा

गाजियाबाद। गुरूवार को होने वाले विधान सभा मतदान के लिए सर्वसमाज बेहद उत्साहित हैं। व्यापारी हो या किसान, महिलाएं हों या छात्राएं, सब अपने मताधिकार का प्रयोग कर देश को एक मजबूत सरकार देने का मन बना चुके हैं। कहना है कि मतदान उनका अधिकार है और वह इसका प्रयोग अवश्य करेंगे। उन्होंने लोगों से भी मतदान करने की अपील की है। वहीं अग्रसेन व्यापार मंडल के प्रचार मंत्री सिद्वार्थ मिश्रा ने बताया कि मतदान हमारा अधिकार है। इस अधिकार का प्रयोग सोच समझकर करें। देश में लोकतंत्र बहुत मजबूत है। इसके लिए सभी नागरिकों का फर्ज बनता है कि वे बिना किसी लालच, डर और भय के मतदान कर पंजाब के विकास के लिए स्थिर और मजबूत सरकार चुनें। मतदान केंद्रों के बाहर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। 10 फरवरी का दिन उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए बहुत अहम दिन है। ऐसे में अपने घरेलू, निजी, सामाजिक काम छोड़कर मतदान करना ही अच्छे और जिम्मेदार वोटर की पहचान बनेगा। यदि आपको कोई प्रत्याशी या नेता धमकी देता है या लालच देने के प्रयास करता है तो आप बिना किसी झिझक भारतीय चुनाव आयोग को शिकायत कर सकते है। आपकी शिकायत का निवारण 24 घंटे में करने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से पाबंद है। उन्होंने कहा मेरी युवाओं से अपील है कि वह मतदान में किसी प्रकार की लापरवाही न बरते। मतदान से पहले अपने क्षेत्र के प्रत्याशी, उसकी पार्टी से लेकर चुनावी मेनिफेस्टो को अच्छी तरह से ट्रैक करें ताकि आपका मत राज्य में मजबूत सरकार बनाने के लिए भूमिका निभा सके। सिद्वार्थ मिश्रा ने कहा कि मतदाताओं को मात्र दो बार ही निर्वाचन आयोग से संपर्क होता है, जब वे मतदाता बनते हैं और दूसरी बार जब वे वोट डालने जाते हैं। अगर मतदान का प्रतिशत बढ़ता है तो इससे मतदान की महिमा बढ़ती है और हमारा लोकतंत्र मजबूत होता है। सबसे बड़ा दान मतदान है और यह लोकतंत्र की रीढ़ है। उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि संकल्प हमारा न टूटे, कोई मतदाता न छूटे। यह हमारा संकल्प हो।