समाज को मानसिक रूप से बीमार बना रही नशाखोरी: एसडीएम

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एनसीसी कैडेट्स और स्काउट गाइड ने निकाली नशा मुक्त साईकिल रैली

गाजियाबाद। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग, गाजियाबाद एवं भागीरथ सेवा संस्थान द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान के तहत डॉ. केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज प्रबंधन के सहयोग से बुधवार को मोदीनगर में नशा मुक्त साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त नशामुक्त भारत अभियान के बारे में जानकारी देने के लिए कॉलेज सभागार में एक वर्कशॉप का भी आयोजन किया गया। नाश उन्मूलन में अपना सहयोग देने के लिए हस्ताक्षर अभियान चला बच्चों को शपथ भी दिलाई गयी। मुख्य अतिथि एसडीएम मोदीनगर शिवांगी शुक्ला ने हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया और जागरूकता साईकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
एसडीएम शिवांगी शुक्ला ने नशे के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि नशा एक ऐसी बुराई है जो हमारे समूल जीवन को नष्ट कर देती है। नशे की लत से पीडि़त व्यक्ति परिवार के साथ समाज पर बोझ बन जाता है। युवा पीढ़ी सबसे ज्यादा नशे की लत से पीडि़त है। सरकार इन पीडि़तों को नशे के चुंगल से छुड़ाने के लिए नशा मुक्ति अभियान चलाती है। नशे का आदी व्यक्ति को समाज भी हेय दृष्टि से देखता है।

इससे उसकी सामाजिक क्रियाशीलता खत्म हो जाती है। फिर भी वह व्यसन को नहीं छोड़ता है। स्वस्थ्य जीवन के लिए नशे का त्याग करना बहुत जरूरी है। नशा करने वाले व्यक्ति के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। साथ ही उसे आर्थिक नुकसान भी होता है। इसलिए नशा त्याग दें। जिससे स्वास्थ्य बेहतर होने के साथ ही आर्थिक स्थिति भी बेहतर हो सके।
निदेशक अमिताभ सुकुल ने कहा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत भागीरथ सेवा संस्थान द्वारा लगातार अभियान चलाकर समाज के लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई से लडऩे के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा। तभी हम इस अभिशाप को जड़ से खत्म कर सकते है। नशा शरीर के लिए जहां खतरनाक है, वहीं अपराध का भी मुख्य कारण है।
नशा मुक्त साइकिल रैली डॉ. केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज के गेट से शुरू होकर बस स्टैंड, रेलवे रोड, मोदी मंदिर से वापस होते हुए वाया गुरुद्वारा रोड होते हुए सौन्दा रोड कट से यू-टर्न लेकर वापस कॉलेज गेट पर समाप्त हुई। इस रैली में कॉलेज के लगभग 100 एनसीसी कैडेट्स, स्काउट गाइड्स एवं अन्य छात्रों ने प्रतिभाग किया। भागीरथ सेवा संस्थान के निदेशक अमिताभ सुकुल ने उप जिलाधिकारी को प्रतीक चिन्ह एवं समाज कल्याण विभाग के एडीओ अतुल को जागरूकता डायरी भेंट कर सम्मानित किया।