नशा मुक्त भारत अभियान: जागृति कार्यक्रम में बच्चों को किया जागरूक

नशे के काल से दूर रहे युुवा पीढी: अमर जीत सिंह

गाजियाबाद। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग गाजियाबाद एवं भागीरथ सेवा संस्थान द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान के तहत राजनगर एक्सटेंशन स्थित के-डब्ल्यू सृष्टि सोसाइटी के सामने विशेष कार्यक्रम जागृति: नशे के विरुद्ध का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला समाज कल्याण अधिकारी अमर जीत सिंह ने किया।
कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए लोगों में जागरूकता फैलाने की कोशिश की गई। इसके अतिरिक्त लोगों को नशामुक्त भारत अभियान के बारे में जानकारी भी दी गई।
जागृति के दौरान मैजिक शो, ओपन बैंड, जुम्बा, एरोबिक्स, नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। लोगों के विचार रखने और अपनी परफॉर्मेंस दिखाने के लिए ओपन थिएटर का भी इंतेजाम रखा गया। नशा मुक्त भारत अभियान की थीम पर ड्राइंग कॉम्पिटिशन भी रखी गयी। लोगों ने डांस परफॉर्मेंस और सिंगिंग परफॉर्मेंस से माहौल को और भी ज्यादा रोचक बना दिया। छोटे छोटे बच्चों ने बॉस्केटबॉल से अपने करतब भी दिखाए। इन विशेष कार्यक्रम में हिस्सेदारी निभाने वाले सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए।

जिला समाज कल्याण अधिकारी अमर जीत सिंह ने कहा नशा एक ऐसी बुराई है, जिससे इंसान का अनमोल जीवन समय से पहले समाप्त हो जाता है और उसके परिवार को कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। युवा वर्ग में नशा करने के बढ़ती प्रवृति बहुत गंभीर समस्या है। नशे से अपराधों में भी वृद्धि होती है। इसलिए नशे से दूर रहे और खुद की जागरूकता के साथ अपने आसपास के लोगो को भी जागरूक करें। भागीरथ सेवा संस्थान के निदेशक अमिताभ सुकुल ने कहा नशा एक ऐसा काल है, जिसके काल में खुद नशे का आदि युवक तो समां ही जाता है, उसके साथ उसका परिवार भी काल की ओर बढऩे लगता है।

जिंदगी तबाह करने वाली इस सर्वनाशी नशा से मुक्ति के लिए एकजुट होकर मजबूत प्रयास करने की जरूरत है, परंतु यह मात्र कहने एवं व्याख्यान, प्रवचन से संभव नहीं हो सकता। उन्होंने लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करने तथा नशे के विरूद्ध अभियान में सक्रिय भागीदारी करने की अपील की। जिला समाज कल्याण अधिकारी अमर जीत सिंह को अमिताभ सुकुल ने बुके भेंट एवं शॉल ओढाकर कर सम्मान किया। कार्यक्रम में करीब 200 लोगों ने विभिन्न परफॉर्मेंस के जरिए अपनी भागीदारी निभाई और 1000 से ज़्यादा लोग कार्यक्रम का लुत्फ उठाने के साथ इस अभियान से जुड़े। कार्यक्रम में आये लोगों को लीफलेट और जागरूकता डायरी भी भेंट की गई।