प्रभावी प्रवर्तन कार्य व अवैध शराब की बिक्री पर लगाम से होगी राजस्व में बढोत्तरी: सुनील कुमार मिश्रा

  • टीम बनाकर रोकें अवैध शराब का निर्माण और बिक्री रोकने के निर्देश
  • राजस्व प्राप्ति, देशी मदिरा, विदेशी मदिरा एंव बीयर के उठान तथा प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा

गाजियाबाद। अवैध शराब कारोबार पर लगाम लगाने के साथ ही राजस्व बढ़ाने पर भी जोर दिया जाएं। साथ ही दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की जाए। जिले में अवैध शराब की बिक्री एवं ओवर रेटिंग बिल्कुल बर्दास्त नही की जाएगी। शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने पर भी जो दें। उक्त बातें मंगलवार को संयुक्त आबकारी आयुक्त सुनील कुमार मिश्रा ने जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय में आबकारी इंस्पेक्टरों के साथ बैठक के दौरान कहीं। बैठक में जनपद के अपराध निरोधक क्षेत्रों, थोक गोदाम एंव बांड में तैनात आबकारी निरीक्षक शामिल रहे। संयुक्त आबकारी आयुक्त द्वारा जनपद के प्रत्येक क्षेत्र की राजस्व प्राप्ति, देशी मदिरा, विदेशी मदिरा एंव बीयर के उठान तथा प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा की गई। नीति को बेहतर बनाने के लिए अफसर भी अपने स्तर से प्रयास करें। राजस्व बढ़ाने को लेकर भी चर्चा हुई। शासन से मिले लक्ष्य को पूरा करने पर जोर दिया गया।

प्रत्येक आबकारी निरीक्षक को प्रभावी प्रवर्तन कार्य करते हुए मदिरा की कम उठान वाली दुकानों का निरीक्षण कर कम उठान के कारणों का पता लगाते हुए अधिकाधिक उठान कराने के निर्देश दिए। प्रवर्तन कार्यों एवं मदिरा उठान का प्रभावी अनुश्रवण कर शत प्रतिशत राजस्व लक्ष्य प्राप्त किये जाने के लिए निर्देशित किया। बैठक के पश्चात् संयुक्त आबकारी आयुक्त ने जनपद के मॉडल शॉपों का भी निरीक्षण किया। मॉडल शॉप पर सभी प्रचलित ब्रांडों की उपलब्धता मिलने पर संतुष्टी जाहिर की। उसके पश्चात् संयुक्त आबकारी आयुक्त ने विदेशी मदिरा एंव बीयर के थोक अनुज्ञापनों का भी निरीक्षण किया एंव थोक अनुज्ञापनों पर सभी प्रचलित ब्रांडों का पर्याप्त स्टाक की उपलब्धता के लिए निर्देश दिए।

उन्होंने बताया शासन से निर्धारित राजस्व का लक्ष्य तभी पूरा हो पाएगा, जब अवैध शराब के निर्माण व वितरण पर रोक लगे। ओवर रेटिंग और डाईल्यूशन बंद होगा तभी राजस्व बढ़ेगा। हालांकि संयुक्त आबकारी आयुक्त ने जनपद में अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री को लेकर की जा रही कार्रवाई को लेकर आबकारी निरीक्षकों की पीठ भी थपथपाते हुए कहा कार्रवाई में और तेजी लाए। साथ अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री पर रोक लगाने के लिए सभी आबकारी निरीक्षक अपने मुखबिर तंत्र को ओर मजबूत कर लें। जिससे कहीं भी अवैध शराब की बिक्री का कारोबार न हो सकें। शराब की दुकानों पर औचक निरीक्षण के दौरान संयुक्त आबकारी आयुक्त ने कहा कि सभी फुटकर शराब दुकानों पर नियमानुसार निर्धारित मूल्यों पर ही शराब की बिक्री करें। सभी शराब दुकानों पर स्टॉक रजिस्टर, निकासी पासबुक, वितरण पंजिका व शिकायत पुस्तिका पूर्ण रखें व लाइसेन्स में अंकित विक्रेता को ही शराब दुकान पर विक्रेता के रूप में रखा जाए।

उन्होंने आबकारी निरीक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि शराब दुकानों पर किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर सेल्समैन व लाइसेंस धारक के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाएगी, जिसमें गैंगेस्टर एक्ट के अंतर्गत संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही भी की जाएगी। संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ सुनील मिश्रा ने आबकारी निरीक्षकों के साथ राजनगर, नवयुग मार्किट, जीटी रोड़ स्थित शराब की दुकानों का निरीक्षण किया। शराब की दुकानों पर स्टॉक का मिलान के साथ ही पेटियों पर लगे बार कोड और बोतलों पर लगे क्यूआर कोड की जांच की। इससे पूर्व दुकानों से ओवररेट को लेकर गोपनीय खरीद भी करायी गई, जहां किसी भी प्रकार की कोई भी अनियमितता नही पाई गई। दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि दुकानों को नियमानुसार बंद व खोला जाए। इस मौके पर आबकारी निरीक्षक अखिलेश बिहारी वर्मा, आशीष पाण्डेय, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, त्रिभुवन सिंह हंयाकी, अनुज कुमार आदि इंस्पेक्टर उपस्थित रहे।