नगर निगम की पहली मल्टीलेवल पार्किंग की कसरत हुई तेज

-जल्द शुरू होगा निर्माण, आवश्यक प्रक्रिया में तेजी

गाजियाबाद। नगर निगम की पहली मल्टीलेवल पार्किंग के लिए कसरत तेज हो गई है। पार्किंग के निर्माण का रास्ता क्लीयर हो गया है। पार्किंग की क्षमता डेढ़ हजार वाहनों की होगी। संबंधित स्थल से मिट्टी का परीक्षण करने के बाद नमूने लिए गए हैं। नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर का कहना है कि राज्य स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत शहर में मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण होना है। इसके लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं। नगर निगम की नया बस अड्डा शहीद स्थल मेट्रो ट्रेन स्टेशन के पास इस मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। जल निगम की कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज (सीएंडडीएस) कार्यदायी संस्था द्वारा इसका निर्माण किया जाएगा। सीएंडीएस के प्रोजेक्ट प्रभारी रोहित तोमर ने बताया कि जामिया मिलिया इस्लामिया आईआईटी के एक्सपर्ट बुलाकर चयनित स्थल के मिट्टी परीक्षण के लिए नमूने एकत्र किए। इसकी रिपोर्ट 15 दिन में मिल जाएगी। राज्य स्मार्ट सिटी मिशन के तहत नगर निगम ने इस मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण करने के लिए शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा जा चुका हैं। सीएंडडीएस को इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सीएंडडीएस ने डीपीआर बनाने से पहले मिट्टी परीक्षण का काम कराया है। सीएंडडीएस के अधिशासी अभियंता रोहित तोमर ने आर तोमर ने बताया कि जामिया मिलिया इस्लामिया के विशेषज्ञों ने मिट्टी के नमूने ले लिए हैं। मिलने के बाद इस पर कार्य शुरू किया जाएगा। नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन के पास नगर निगम की सरकारी एलएमसी की 20 हजार वर्ग मीटर जमीन में से नगर निगम ने पार्किंग के लिए 5 हजार वर्ग मीटर जमीन बनाने के लिए दी हैं। यह जमीन जल निगम की सीएंडडीएस यूनिट को पार्किंग का निर्माण कर सकेगी। जमीन पर बहुमंजिला मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण दो साल में हो जाएगा। नगर आयुक्त महेंद्र सिंह का कहना है कि शहर में वाहनों को खड़ा करने की समस्या दूर करने के लिए मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण कराया जा रहा है। मेट्रो स्टेशन पर जाने वाले वाहन स्वामियों के अलावा अन्य लोगों को भी इसका लाभ मिल सकेगा। नगर निगम की इस मल्टीलेवल पार्किंग में लगभग 1500 वाहन पार्क हो सकेंगे। इनमें 500 चार पहिया वाहन और करीब एक हजार दो पहिया वाहन शामिल रहेंगे। मेट्रो स्टेशन और बस अड्डा पास में होने की वजह से यहां लोगों को वाहन पार्क करने में सुविधा होगी। मेट्रो स्टेशन की पार्किंग में वाहन ज्यादा खड़ा होने से मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण होने के बाद लोगों को