बकायेदारों को लेकर जागा बिजली विभाग, करेगा बड़ी कार्रवाई

– 93 हजार उपभोक्ताओं पर 349 करोड़ रुपए बकाया
– बकाएदारों पर कार्रवाई के लिए जोनवार टीमें गठित

गाजियाबाद। बिजली की पर्याप्त आपूर्ति के बाद भी कोरोना संक्रमण कॉल में विद्युत के बकाएदार बिजली बिलों का बकाया भुगतान नहीं कर रहे है। जिले में करीब 93 हजार उपभोक्ताओं पर विद्युत विभाग का 349 करोड़ रुपए बकाया हैं। बिजली बिलों का बकाया वसूली करने के लिए अब विद्युत कनेक्शन काटने और राजस्व वसूली को लेकर अधिकारियों के साथ जोनवार टीमों का गठन किया गया है। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के चीफ इंजीनियर आरके राणा ने बताया कि बिजली बिलों का विद्युत उपभोक्ता बकाया जमा नहीं करा रहे हैं। इन बकाएदारों की सूची तैयार की गई है। जिसमें शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में करीब 93 हजार उपभोक्ताओं पर 349 करोड़ रुपए से अधिक का बकाया है। इसका भुगतान नहीं किया जा रहा हंै। बिजली बिलों का बकाया जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं से अब राजस्व वसूली के साथ बिजली के कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी। जिले में शहरी और देहात क्षेत्र के 10 हजार रुपए से अधिक के बिजली बिलों के बकाएदारों की सूची तैयार की गई है। शहरी क्षेत्र में 53 हजार से अधिक उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग का 193 करोड़ रुपए से अधिक का बकाया है। जबकि देहात क्षेत्र के 40,129 उपभोक्ताओं पर 155.81 करोड़ रुपए बिजली बिलों का बकाया हैं। जिले में कुल 93,161 ऐसे बिजली उपभोक्ता है। जिन पर विद्युत वितरण निगम का 349 करोड़ रुपए से अधिक का बकाया है। चीफ इंजीनियर आरके राणा ने बताया कि विद्युत निगम अब इन बकाएदारों से सख्ती से राजस्व वसूली करेगा। इनमें शहरी क्षेत्र में जोन-1 उपभोक्ता-7874-बकाया-2524.01 लाख। जोन-2 में उपभोक्ता-8997 बकाया-3211.86 लाख।
जोन-3 में उपभोक्ता-6618 बकाया-1835.03 लाख। लोनी में उपभोक्ता-22,938 बकाया-8389.5 लाख। मोदीनगर-मुरादनगर में उपभोक्ता-6605 बकाया-3363.63 लाख है। कुल मिलाकर शहरी क्षेत्र में 53032 उपभोक्ताओं पर 193.23 करोड़ 97 हजार रुपए बकाया है। ग्रामीण क्षेत्र में गाजियाबाद देहात में उपभोक्ता-790 बकाया 166.70 लाख। लोनी देहात में उपभोक्ता-10.893 बकाया-4844.70 लाख है। मोदीनगर और मुरादनगर देहात में उपभोक्ता-28,446 बकाया-10570.44 लाख समेत कुल मिलाकर उपभोक्ता- 40,129 है। इन पर 155.81 करोड़ 38 हजार रुपए बकाया है। विद्युत वितरण निगम के चीफ इंजीनियर आरके राणा ने बताया कि बिजली बिलों के 10 हजार रुपए से अधिक के बकाएदार उपभोक्ताओं की सूची तैयार की गई है। इन बकाएदारों पर करोड़ोंं रुपए बकाया होने के चलते अब टीमों का गठन कर राजस्व वसूली की जाएगी। राजस्व वसूली करने के साथ जिन उपभोक्ताओं द्वारा बकाया जमा नहीं किया जाएगा। उनके कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं से अपील है कि वह बिजली बिलों का बकाया समय पर जमा करा दें।