गाजियाबाद में बिजली विभाग के कर्मचारी ने मांगी एक लाख रुपए की रिश्वत, वीडियो वायरल

गाजियाबाद। एक लाख रूपए दे दो कल ही मीटर लगा दूगा, सेंक्शन भी हो जाएगा बिना किसी झंझट के मीटर लग जाएगा। दरअसल यह पंक्तिया बिजली विभाग के कर्मचारी की है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। एक अन्य वायरल ऑडियो में कर्मचारी कह रहा है कि कर्मशियल के साथ में डामेस्टिक मीटर भी लगा दूंगा और अपने मोटर उसेसे चलाना तुम्हारा बिल कम आएगा। दो वायरल ऑडियो और वीडियो से पता चलता है कि बिजली विभाग में भ्रष्टाचार किस हद तक व्याप्त है। यह तब है कि सूबे के मुख्यमंत्री भ्रष्ट अधिकारियो पर ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रहे है। लेकिन फिर भी बिजली विभाग के कर्मचारी बिना किसी भय के सरेआम लाखो रूपए की रिश्वत का खेल आराम से खेल रहे है। जिसमें आम आदमी अगर पैसे नही दे तो उसका कार्य नही हो सकता है।

बड़ा सवाल उठता है कि कर्मचारी एक लाख रूपए किस बात का मांग रहा था। जबकि मीटर लगाने का खर्चा काफी कम आता है। क्या जानबूझकर बिजली विभाग मीटर लगाने के नाम पर ढेर सारी ओपचारिकताए रखता है। ताकि उपभोक्ता को पैसे देने ही पड़े और पैसे देने के बाद सारी ओपचारिकताए अपने आप खत्म हो जाती है और एक ही दिन में मीटर लग जाता है। इस बारे में जब एसडीओ एलबीएन शाही से बात की गई तो उन्होने बताया कि जिस कर्मचारी का वीडियो वायरल हो रहा है। उस कर्मचारी की रिपोर्ट उसको नियुक्त करने वाली कंपनी को भेज दी गई है और प्रत्येक हाल में उस कर्मचारी पर कार्यवाही करवाई जाएगी।