बदमाशों पर पुलिस का कहर: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश हुए घायल

  • हथियारों के बल पर राहगीरों से करते थे लूटपाट, विजय नगर और साहिबाबाद पुलिस की टीम ने दबोचा

गाजियाबाद। बदमाशों में खौफ पैदा करने के लिए गाजियाबाद पुलिस इन दिनों बदमाशों पर कहर बनकर टूट रही है। दो दिन लगातार मुठभेड़ में अब तक पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दो बदमाशों को सिहानीगेट और साहिबाबाद पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया था। वहीं मंगलवार देर रात फिर साहिबाबाद पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार किया तो वहीं बुधवार को विजय नगर पुलिस ने भी एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से कहीं न कहीं बदमाशों में खौफ जरुर पैदा होगा। पकड़े गए बदमाश दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में राहगीरों से हथियारों के बल पर लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे। उन्हीं बदमाशों को पुलिस ने उसी अंदाज में उन्हें जवाब दे रही है।

पहली मुठभेड़ मंगलवार रात करीब 10 बजे साहिबाबाद थाना क्षेत्र में करहैड़ा बिजलीघर के पीछे हुई। मुठभेड़ में बदमाश शाहिद अफरीदी पुत्र लियाकत अली निवासी शालीमार गार्डन साहिबाबाद पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। वहीं घायल का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने सफल रहा। आरोपी के खिलाफ गाजियाबाद और दिल्ली में 13 मुकदमे दर्ज हैं।

एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि साहिबाबाद थाना प्रभारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी, एसआई शिशुपाल सोंलकी, सुमित कुमार की टीम मंगलवार देर रात हिंडन एयरफोर्स गोल चक्कर पर चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवकों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो भागने लगे। पुलिस टीम ने जब बाइक सवार युवकों का पीछा किया तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। करहैड़ा बिजली घर के पास पुलिस टीम ने जब आरोपियों को घेर लिया तो आरोपियों ने फिर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दाहिने पैर में पुलिस की गोली लगने से शाहिद अफरीदी घायल हो गया। वहीं दुसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा। जिसकी तलाश की जा रही है।

एसपी सिटी द्वितीय ने बताया कि पकड़ा गया शाहिद अफरीदी शातिर किस्म का लुटेरा है। अपने साथी के साथ फर्जी नंबर प्लेट लगाकर दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में घूमकर सुनसान जगह पर राहगीरों से हथियारों के बल पर लूटपाट और चोरी करता था। लिसके खिलाफ दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न थानों में लूट, चोरी व हत्या की कोशिश के एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। जिसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। लूटे हुए माल को दुसरे क्षेत्र में जाकर राह चलते लोगों को सस्ते दामों में बेच देता था। आरोपी के पास से तंमचा, कारतूस, घटना में प्रयुक्त बाइक एवं 16 हजार 500 रुपए बरामद किया गया।

स्कूटी सवार लुटेरा मुठभेड़ में गिरफ्तार

दुसरी मुठभेड़ विजय नगर थाना क्षेत्र में हुई। सीओ प्रथम अंशु जैन ने बताया कि विजय नगर थाना प्रभारी योगेंद्र मलिक, एसआई मनीष सिंह की टीम बुधवार तड़के चेकिंग कर रही थी। तभी प्रताप विहार क्षेत्र में एक बदमाश को स्कूटी से चेकिंग में ना रुकने की वायरलैस सेट पर सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर कार्रवाई करते हुए संतोष मेडिकर के सर्विर रोड पर बदमाश को पुलिस ने घेर लिया। पुलिस से घिरा देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जिसमें हेड कॉस्टेबल अनिल कुमार घायल हो गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दाहिने पैर में गोली लगने से अश्वनी पुत्र दर्शन निवासी सैक्टर-9 विजय नगर घायल हो गया। जिसे गिरफ्तार कर प्राथमिक उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। विजय नगर थाना प्रभारी योगेन्द्र मलिक ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का लुटेरा है। जो कि एनसीआर क्षेत्र में राहगीरों से लूटपाट की वारदात को अंजाम देता है। जिसके पास से घटना में प्रयुक्त स्कूटी, तंमचा, कारतूस, लूट के 13 हजार 350 रुपए, मोबाइल बरामद किया गया। जिसके खिलाफ विजय नगर थाने में 8 मुकदमें दर्ज है।