लग्जरी कार में रखे बैग को बनाता था निशाना, अंतररज्यीय टप्पेबाज गिरफ्तार

गाजियाबाद। आम इंसानों की खून-पसीने की गाढ़ी कमाई चुरा लेने वाले अंतररज्यीय टप्पेबाजी गिरोह के सदस्य को साहिबाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का है। जो कि दिल्ली-एनसीआर व आस पास के राज्यों में तेज बाइक पर चलते हुए लग्जरी कारों में रखे बैग को चुरा लेता था।
साहिबाबाद थाने में बुधवार को घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेन्द्र सिंह ने सीओ साहिबाबाद पूनम मिश्रा की मौजूदगी में बताया कि 28 सिंतबर को रामकुमार गुप्ता निवासी राजेन्द्र नगर साहिबाबाद द्वारा थाने में लिखित शिकायत दी गई थी कि दो अज्ञात बाइक सवार लड़कों द्वारा उनकी कार से 15.50 लाख रुपए से भरा बैग धोखा देकर चोरी कर ले गए है। पीडि़त बैंक में रुपए जमा करने के लिए जा रहे थे। घटना के खुलासे के लिए तत्काल टीम गठित की गई और सर्विलांस और सीसीटीवी के माध्यम से बाइक सवार युवकों को चिन्हिंत कर लिया गया था। गिरोह के एक साथी को चुराये गये 7 लाख रुपयों के साथ दिल्ली स्पेशल सैल साउथ द्वारा गिरफ्तार किया गया था।

मंगलवार देर रात मुखबिर की सूचना पर साहिबाबाद थाना प्रभारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी, एसआई सुरेश चन्द शर्मा, सुमित कुमार की टीम ने कान्हा काम्पलैक्स के सामने से इन्द्रजीत पुत्र स्व: राजू निवासी आई ब्लॉक तिगरी दक्षिणी दिल्ली को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक, चोरी के 4 लाख रुपए बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ साहिबाबाद, दिल्ली के विभिन्न थानों में चार मुकदमें दर्ज है।

आरोपी एक दर्जन से अधिक टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम दे चुके है। जो कि दिल्ली से एनसीआर में आकर लग्जरी कार में रखे बैग को अपना निशाना बनाते थे। वारदात को अंजाम देने के बाद वह दिल्ली की सीमा में प्रवेश कर जाते थे। दिल्ली, एनसीआर समेत अन्य राज्यों में ऐसी घटनाओं को कर चुके है। जिनका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।