गाजियाबाद के आईएमएस यूनिवर्सिटी कैंपस में 5वें फ्लोर से गिरी लिफ्ट, 10 छात्र घायल, एक हालत गंभीर

गाजियाबाद। डासना स्थित आईएमएस यूनिवर्सिटी कैंपस में बुधवार दोपहर 5वें फ्लोर से लिफ्ट गिरने से हड़कंप मच गया। इस हादसे में 10 छात्र घायल हो गए और एक के पांच में फ्रैक्चर आ गया है। सभी का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसें के दौरान करीब 12 छात्र से लिफ्ट द्वारा 5वें फ्लोर से ग्राउंड फ्लोर पर आ रहे थे। यह हादसा दोपहर करीब 12 बजे आईएमएस के ध्रुव बॉयज हॉस्टल में हुआ। बीबीए, बीसीए और एमबीए के 12 छात्र 5वें फ्लोर से नीचे आ रहे थे। तभी अचानक लिफ्ट में कुछ आवाज हुई और वह स्पीड से नीचे आ गिरी। हादसे के बाद आईएमएस कैंपस में हड़कंप मच गया। लिफ्ट के अंदर फंसे छात्रों की चीखने-चिल्लाने की आवाज आने लगी। तत्काल कॉलेज के स्टॉफ घटना स्थल के पास पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद छात्रों को बाहर निकालकर उपचार के लिए मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं हादसे की सूचना पाकर मौके पर एसडीएम सदर विजय कुमार सिंह पहुंचे।

ओवरलोड होने के कारण लिफ्ट टूटने का अंदेशा जताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, एक छात्र के पैर में फै्रक्चर आने से अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उसका डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया। एसडीएम सदर विनय कुमार सिंह का कहना है कि छात्रों की हालत सामान्य है। एक छात्र के पैर में फै्रक्चर होने से उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस पूरे मामले में कॉलेज प्रबंधन से पूछताछ की जाएगी। एसडीएम सदर विनय कुमार सिंह ने अस्पताल में पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया।आईएमएस कॉलेज के यूनिवर्सिटी कोर्सेज कैंपस परिसर के पीछे छात्रों का हॉस्टल है। हॉस्टल की लिफ्ट में 12 छात्र मौजूद थे। उसी दौरान लिफ्ट टूटकर नीचे आ गिरी। जिसके चलते सभी छात्र घायल हो गए। घटना की जानकारी लगते ही कॉलेज प्रबंधन में हड़कंप मच गया।आनन-फानन में सभी छात्रों को मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया। कैंपस के वार्डन देवेन्द्र पांडेय के मुताबिक घायलों में रितिक,प्रखर, सुमित सिंह, अंश जैन, कुंवरवीर, तनिष्क अग्रवाल, हर्ष जायसवाल, प्रियांशु पांडेय,अश्वनी प्रकाश और परम शर्मा शामिल हैं। सभी घायल बीबीए तथा बीसीए के छात्र हैं। वहीं हादसे के बाद कॉलेज प्रबंधन ने घटनास्थल पर मीडिया की एंट्री पर रोक लगा दी।ओवरलोड होने के कारण लिफ्ट टूटने की यह घटना हुई है।

बताया गया कि यह हादसा आईएमएस के ध्रुव ब्वॉयज हॉस्टल में उस वक्त हुआ जब 12 छात्रों से भरी लिफ्ट पांचवें फ्लोर से नीचे आ रही थी। लिफ्ट टूटने से 11छात्र घायल हो गए हैं। एक छात्र के पैर में फ्रैक्चर है तो एक छात्र की पीठ में चोट आई है।निदेशक ने बताया 12 छात्र थे लिफ्ट में मौजूद थे। कैंपस के निदेशक अजय कुमार का कहना है कि, लिफ्ट में छह के बजाय 12 लड़के मौजूद थे। इनमें दो छात्र बिल्कुल ठीक हैं वहीं 10 को चोट लगी है। वहीं इनमें से एक छात्र के पैर में फै्रक्चर हो गया है और उसका ऑपरेशन हुआ है। एक छात्र की पीठ में चोट लगी है। घायलों में बीबीए, बीसीए और एक छात्र एमआईबी का है।घायल छात्रों में तनिष्क बीबीए प्रथम वर्ष, प्रखर वत्स-बीबीए प्रथम वर्ष,हर्ष जायसवाल-बीबीए प्रथम वर्ष, परम शर्मा-बीबीए प्रथम वर्ष,ऋतिक सिंह-बीबीए प्रथम वर्ष,अंश जैन-बीबीए प्रथम वर्ष,सुमित कुमार सिंह-बीसीए प्रथम वर्ष,प्रियांशु पांडेय-बीसीए प्रथम वर्ष, अश्विन प्रकाश-बीसीए प्रथम वर्ष,कंवर दीप-एमआईबी प्रथम वर्ष है। बीसीए के छात्र प्रियांशु पांडेय के पैर में फै्रक्चर आया है। जिसका ऑपरेशन किया गया।