शाम रंगीन के लिए दिल्ली से ला रहे थे इवनिंग स्पेशल शराब, दो गिरफ्तार

नोएडा। दिल्ली की सस्ती और फ्री शराब के चक्कर में लोग इस तरह पागल हो गये कि वह पहले की अपेक्षा से अधिक शराब की खरीददारी कर रहे है। जबकि वह इस बात से भलिभांति परिचित है कि दिल्ली की शराब के साथ अगर पकड़े गए तो उनका अंजाम क्या होगा। उस दौरान न तो कोई सिफारिश काम आएगी और न ही कोई जुगाड़ काम आएगा। शराब मिलने पर सिर्फ एक ही जगह होगी वह है जेल। दिल्ली की शराब को लेकर आबकारी विभाग की टीम दिन-रात बोर्डर पर मुस्तैदी के साथ जुटी हुई है। अब तो एक बोतल मिलने पर भी जेल की हवा खानी पड़ेगी। जनपद में अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए आबकारी विभाग ने अपनी चेकिंग का दायरा बढ़ा दिया है। अब वह दिल्ली से सटे बोर्डर के साथ-साथ हाईवे, गलियों में भी तैनात है। संदिग्ध युवक मिलने पर सीधा उसे पकड़ कर जेल भेजा जा रहा है। शराब तस्कर भी दिल्ली की शराब लेने के लिए अब गलियों का सहारा ले रहे है। मगर अब उनकी यह दाल भी आबकारी विभाग गलने नही देगा।

आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर व पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर के निर्देशन में अवैध मद्य निष्कर्षण एवं अवैध मदिरा व्यापार के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षक सेक्टर-7 राहुल सिंह, रवि जायसवाल की टीम नोएडा में जीआईपी पुलिस चौकी के पास चेकिंग कर रही थी। तभी हुंडई इओंन कार को चेकिंग के लिए रोका गया। पुलिस को देख वाहन चालक गाड़ी को भगाने लगा। मगर आबकारी विभाग की टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। कार में चेकिंग के दौरान 4 पेटी इवनिंग स्पेशल ब्रांड दिल्ली मार्का के साथ विकास कुमार पुत्र सुन्दर सिंह निवासी मलकपुर सूरजपुर, नीरज कुमार पुत्र विजय सिंह को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में जेल भेजा गया और वाहन को जब्त किया गया।