आग ने मचाया तांडव: साबुन, पॉलीथिन फैक्ट्री समेत तीन जगह लगी आग

  • बिन एनओसी चल रहीं साबुन की दो फैक्ट्री, 20 फायर टेंडर और एक फोम टेंडर

  • घंटो मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू

गाजियाबाद। जिले की शनिवार रात आग की चपेट में रहा। शनिवार की रात विभिन्न थाना क्षेत्रों में आग न अपना ताड़व मचाया तो वहीं दमकल विभाग की टीम काफी घंटों के बाद आग पर काबू पाया। कविनगर क्षेत्र के बुलंदशहर रोड इंडस्ट्रियल एरिया में शनिवार देर रात अचानक उस दौराना भगदड़ मच गई। जब साबुन की फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। शुरुआत में पहले कर्मचारियों ने बाहर निकलकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। मगर आग की लपटे इतनी उंची थी की कई किलोमीटर की दूरी से आग की लपटे दिखाई दे रही थी। फैक्ट्री में साबुन बनाने के लिए रखे केमिकल होने के कारण देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। कर्मचारियों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग की एक दर्जन गाड़ी मौके पर पहुंची और कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

सीएफओ सुनील कुमार सिंह ने बताया शनिवार रात करीब 12 बजे दमकल विभाग को सूचना मिली की कविनगर इलाके के बुलंदशहर रोड इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक साबुन की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। सूचना के आधार पर दमकल विभाग की करीब एक दर्जन गाड़ी मौके पर पहुंची। आग पूरी तरह से फैक्ट्री में फैल चुकी थी। आग पर काबू पाने के लिए अन्य जिलों की 8 गाडिय़ों की मदद लेनी पड़ी कई घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया फैक्ट्री के अंदर साबुन बनाने के लिए कुछ केमिकल और पैकिंग का सामान रखा हुआ था। जिसके कारण आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। आग को बुझाने में भी कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। इस घटना में कोई हताहत नही हुआ है। उन्होंने बताया औद्योगिक क्षेत्र के ई ब्लाक में गांधीनगर निवासी अशोक कुमार शोरेवाला की साबुन फैक्ट्री है। पास में माडल टाउन निवासी अशोक के भाई महेश कुमार शोरेवाला की भी साबुन फैक्ट्री है। फैक्ट्री में आग बुझाने के इंतजाम न होने के कारण दमकल टीम के पहुंचने तक महेश की फैक्ट्री भी इसकी चपेट में आ गई।

आसपास की फैक्ट्रियों को भी खाली करा आग बुझाई गई। आग केमिकल को ड्रम से निकालने के दौरान लगी। लगातार बढ़ रही आग को देखते हुए एफएसओ कमलेश मिश्रा के साथ सीएफओ और थाना कविनगर पुलिस भी मौके पर पहुंची। वैशाली, साहिबाबाद व मोदीनगर के साथ हापुड़ व नोएडा से भी दमकल गाडिय़ां मंगवानी पड़ीं। एफएसओ ने बताया कि दमकल के 20 फायर टेंडर और एक फोम टेंडर की मदद से आग बुझाई गई। दमकल की एक गाड़ी में 4500 लीटर पानी होता है। इस पानी के खत्म होने के बाद हर गाड़ी में चार बार पानी भरवाया गया। इस तरह आग बुझाने में लगभग 4.50 लाख लीटर पानी खर्च हुआ। आग बुझाने के बाद नगर कोतवाली की फायर स्टेशन पर दमकल टीम रविवार सुबह आठ बजे लौटी। सीएफओ ने बताया कि नोटिस देने पर भी फैक्ट्री मालिकों ने फायर एनओसी के लिए आवेदन नहीं किया। दोबारा नोटिस देकर जिला उद्योग केंद्र को भी कार्रवाई के लिए पत्र लिखेंगे।

पॉलीथिन फैक्ट्री में लगी भीषण
कविनगर इलाके के बुलंदशहर रोड इंडस्ट्रियल एरिया स्थित साबुन की फैक्ट्री में देर रात भीषण आग लगी थी। जिस पर दमकल विभाग की नहीं काबू पाया ही था। तभी कुछ घंटो बाद दमकल विभाग की टीम को फिर सूचना मिली कि लोनी के ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र में प्लॉट नंबर 238 सेक्टर-1 स्थित एक पॉलिथीन फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। सूचना के आधार पर तत्काल प्रभाव से दमकल विभाग की टीम 3 गाडिय़ों के साथ मौके पर पहुंची और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन लाखों का माल जलकर राख हो चुका है। सीएफओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि ट्रोनिका सिटी इलाके से भी वहां स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। जिसके बाद आनन-फानन में दमकल विभाग की टीम 3 गाडिय़ों के साथ मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन फैक्ट्री में रखा काफी सामान जलकर राख हो चुका है।

इंदिरापुरम इलाके में 11वीं मंजिल के फ्लैट में लगी आग
इंदिरापुरम क्षेत्र अंतर्गत वैभव खंड के बी-3 प्लॉट में कृष्णा अपरा गार्डन सोसाइटी की बहूमंजिल इमारत है। जहां पर काफी संख्या में लोग रहते हैं। रविवार सुबह इसी इमारत के 11वीं मंजिल बी-3/1102 फ्लैट में अचानक की शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। सोसाइटी में अचानक उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया। जब वहां 11वीं मंजिल के एक फ्लैट में भीषण आग लगने की जानकारी लोगों को मिली। आनन-फानन में सोसाइटी में लगे फायर सिस्टम के माध्यम से आग बुझाने का प्रयास किया गया। साथ ही दमकल विभाग की टीम को भी सूचित किया गया। सूचना के आधार पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दो गाडिय़ों व सोसाइटी के फायर सिस्टम के माध्यम से आग पर काबू पाया गया। घटना के दौरान इस फ्लैट में रहने वाले 4 लोग फंसे हुए थे। जिन्हें दमकल विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर लिया।
सीएफओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि रविवार सुबह करीब 9 बजे दमकल विभाग को इस तरह की सूचना प्राप्त हुई थी। कि वैभव खंड के प्लॉट संख्या बी-3 की कृष्णा अपारा गार्डन सोसाइटी की 11वीं मंजिल के फ्लैट नंबर 1102 में आग लग गई है। सूचना के आधार पर तत्काल प्रभाव से दमकल विभाग की दो गाड़ी मौके पर पहुंची। टीम जब मौके पर पहुंची तो फ्लैट के अंदर 44 वर्षीय प्रखर श्रीवास्तव, 43 वर्षीय तृप्ति श्रीवास्तव, 14 वर्षीय आराध्य अतुल, 9 वर्षीय आहान अतुल, फंसे हुए थे। दमकल विभाग की टीम ने सभी को रेस्क्यू करते हुए आग पर काबू पा लिया। आग किन कारणों से लगी इसकी जांच की जा रही है।