यूपी में कोरोना को हराने के लिए हर संभव प्रयास: योगी आदित्यनाथ

– मुख्यमंत्री ने गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण की स्थिति को जाना
-भोवापुर पंचायत घर में ग्रामीणों से किया सीधा संवाद ,कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण

गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को रोकने के लिए सरकार हरसंभव कदम उठा रही है। सभी लोगों को टीकाकरण और इलाज के लिए सरकार कटिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने चेताते हुए कहा कि अगर कोरोना संक्रमित किसी भी मरीज को समय पर इलाज एवं अस्पताल में भर्ती नहीं कराया जा रहा है तो इसकी शिकायत दर्ज कराएं। उस पर तत्काल एक्शन लिया जाएगा। रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिंडन एयरफोर्स स्टेशन से पहले गौतमबुद्धनगर में कोरोना की ग्राउंड स्थिति जानने के लिए वहां पहुंचे थे। इसके बाद मेरठ पहुंचे थे। मेरठ से पहुंचने के लिए शाम को 6.40 बजे हेलीकॉप्टर से सीधे हरसांव पुलिस लाइन पहुंचे। यहां से कारों की लीट से मुरादनगर क्षेत्र अंतर्गत रजापुर ब्लॉक के गांव भोवापुर में पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गांव भोवापुर पंचायत घर में केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह, विधायक अजितपाल त्यागी एवं जिले के नोडल अधिकारी सेंथिल पांडियन सी, जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय, एसएसपी अमित पाठक, नगर आयुक्त महेंद्रर सिंह तंवर, सीडीओ अस्मिता लाल, एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार सिंह आदि अधिकारियों की मौजूदगी में ग्रामीणों से सीधे संवाद किया। मुख्यमंत्री ने वार्ता करते हुए महिलाओं एवं पुरूषों से इलाज कराने में दिक्कत से लेकर मेडिकल किट एवं ऑक्सीजन और कोरोना टीका की जानकारी ली। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि टीकाकरण हो रहा है। मगर मेडिकल किट उपलब्ध नहीं हो रही है। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी एवं सीएमओ को मेडिकल किट तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। करीब आधा घंटे बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। विकास भवन सभागार में कोविड एंड कमांड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों से कोरोना की रोकथाम के लिए चर्चा की। हालांकि जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा घट रहा है।18 फीसदी से 14 फीसद तक घटकर पहुंच गया है। मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना रोकथाम के लिए हरसंभव प्रयास किए जाए। उन्होंने बताया कि यूपी में कोरोना की रफ्तार काफी कम हो गई है। सरकार हर स्तर पर कोरोना को कम करने के लिए प्रयास कर रही हंै। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्राउंड जीरो पर कोरोना संक्रमण की स्थिति का जायजा लेने के लिए रविवार को यहां पहुंचे थे। मुख्यमंत्री के दौरे के चलते जहां हुक्मरानों की जहां धड़कनें बढ़ी रहीं। वहीं, भोवापुर गांव में ग्रामीणों से वार्ता कर जिले में की जा रही कार्रवाई की जानकारी ली।
टीकाकरण ओर संक्रमित मरीजों को मिले सही उपचार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशासनिक,पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए हरसंभव प्रयास किए जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि संक्रमित मरीजों को समय पर इलाज दिलाया जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह, स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग की मौजूदगी में नोडल अधिकारी सेंथिल पांडियन सी, जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय,एसएसपी अमित पाठक, नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर, सीडीओ अस्मिता लाल, एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन संतोष कुमार वैश्य, एडीएम एलए कमलेश चंद्र वाजपेयी, सिटी मजिस्टे्रट विपिन कुमार, एसडीएम सदर देवेंद्र पाल सिंह, एसपी सिटी निपुण अग्रवाल,एसपी ग्रामीण डॉ.ईरज राजा, सीएमओ डॉ.एनके गुप्ता आदि अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को मिलकर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रयास करें। इसके लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों की पीठ थपथपाते हुए कहा कि जिला गाजियाबाद में पहले के सापेक्ष कोरोना संक्रमितों की संख्या कम हो रही है। लेकिन तीसरी लहर के लिए तैयार रहना होगा। बच्चों से लेकर जवान एवं बुजुर्गों को हरसंभव मदद दिलाई जाए। करीब एक घंटे तक निरीक्षण एवं बैठक की। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण का प्रकोप अब जिले के गांवों में बढऩे लगा है। शहर के सापेक्ष गांवों में हालात बदत्तर हो रहे है। इसलिए अस्पतालों में इलाज कराया जाए। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सभी तैयारियों को दुरुस्त करने में निरीक्षण में जुटे रहे। जिले के नोडल अधिकारी सेंथिल पांडियन सी ने कई गांवों में जाकर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी की और जो कमियां दिखीं, उनमें सुधार के निर्देश दिए हैं। रविवार सुबह सवा दस बजे मुख्यमंत्री हिडन एयरपोर्ट पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां से हेलीकाप्टर से नोएडा पहुंचे। मुख्यमंत्री पुलिस लाइन पहुंचे। मुख्यमंत्री ने बैठक करते हुए कोरोना को लेकर जिले में अब तक कि स्थिति और आने वाली चुनौतियों से बचाव के लिए किए जा रहे प्रयास के बारे में चर्चा की। इसके बाद इंदिरापुरम स्थित सीआईएसएफ गेस्ट हाउस में पहुंच गए। यहां पर रात साढ़े नौ बजे से साढ़े दस बजे तक टीम-9 के साथ वर्चुअल बैठक की। सीआईएसएफ में रात्रि विश्राम कर आज सुबह सोमवार को हेलीकॉप्टर से मुजप्फरनगर और सहारनपुर जाएंगे।