हरियाणा शराब की तस्करी कर रहे तस्कर को आबकारी विभाग ने दबोचा

गाजियाबाद। नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर जिले अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग की टीमें तरह-तरह की कार्यवाही कर रही है। आबकारी विभाग की ओर से सख्ती बरती जा रही है और अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। आबकारी विभाग की टीम ने ऐसे ही एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जो हरियाणा से सस्ती शराब लाकर क्षेत्र में चोरी-छिपेे अवैध शराब की बिक्री करता था।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त के आदेश पर जिलाधिकारी एवं कमिश्नर के निर्देशन में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार सुबह अवैध शराब की बिक्री/परिवहन पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में आबकारी निरीक्षक, सेक्टर-6 अभय दीप सिंह एवं थाना नंदग्राम पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए गौतम राठौर पुत्र धर्मपाल उर्फ धर्मा निवासी झुग्गी झोपड़ी निकट रेलवे स्टेशन कोतवाली को भट्टा नंबर-5 रोड बाल जगत स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से फ्रेश मोटो 25 पौवे अवैध देसी शराब रसीला संतरा (हरियाणा मार्क) बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ थाना नंदग्राम मे धारा- 60/63 आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया। उन्होंने बताया जिले में अवैध शराब के खिलाफ लगातार छापेमारी एवं दबिश की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही गुप्त सूचना पर कार्रवाई की जा रही है। पकड़ा गया तस्कर हरियाणा से सस्ती शराब खरीदकर क्षेत्र में तस्करी का काम करता था। जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। शराब तस्करों के खिलाफ विभाग की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।