अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग ने बदली रणनीति

-दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की जांच

गाजियाबाद। जिला आबकारी विभाग द्वारा जनपद में अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम के लिए जारी मुहिम रंग लाने लगी है। शराब माफिया पर शिकंजा कसने के साथ-साथ विभाग के राजस्व में भी जबरदस्त बढ़ोत्तरी हो रही है। कार्रवाई के परिणाम सकारात्मक आने से आबकारी निरीक्षकों में भी उत्साह बढ़ रहा है।
उत्तर प्रदेश आबकारी आयुक्त के आदेश के क्रम में संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन एवं उप आबकारी आयुक्त मेरठ प्रभार के निर्देशन में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी विभाग लगातार कार्रवाई जारी है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए आबकारी विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आबकारी निरीक्षक सेक्टर-2, रमा शकंर सिंह एवं मोदीनगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मोदीनगर स्थित संदिग्ध होटल, ढाबों का औचक निरीक्षण किया गया। वहीं अवैध शराब के परिवहन को लेकर आबकारी निरीक्षक सेक्टर-1 अखिलेश वर्मा, आबकारी निरीक्षक सेक्टर-4 आशीष पाण्डेय, आबकारी निरीक्षक सेक्टर-5, त्रिवेणी प्रसाद मोर्य, आबकारी निरीक्षक सेक्टर-6 अरूण कुमार की संयुक्त टीम ने विशेष चेकिंग अभियान के तहत ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के डासना चेक पोस्ट एवं कदराबाद चौकी के पास दिल्ली-मेरठ रोड पर चेकिंग अभियान चलाया।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि जिले में अवैध शराब का कारोबार कतई बरदाश्त नहीं किया जाएगा। विभाग ने शराब माफिया से निपटने को रणनीति में बदलाव किया है। मुख्य मार्गों पर भी चेकिंग का दायरा बढ़ाया गया है। शराब माफिया के संभावित ठिकानों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि दिल्ली-मेरठ रोड पर संदिग्ध होटल एवं ढाबों को चेक किया जा रहा है। इसके अलावा दिल्ली-लोनी बॉर्डर, वजीराबाद बॉर्डर, ज्ञानी बॉर्डर, आनंद विहार व यूपी गेट पर चेकिंग बढ़ाई गई है। बिना चेक किए किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। शराब की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस पूरे प्रयास कर रही है। चेकिंग के दौरान सब कुछ सामान्य मिला। इसके अलावा देसी शराब के ठेकों पर भी चैकिंग की गई। चिह्नित किए गए कुछ संदिग्ध स्थानों पर भी छापामार कार्रवाई की गई। सख्त चेतावनी दी गई कि यदि किसी ने अवैध रूप से शराब बेची तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई ने शराब माफिया के नेटवर्क को भी ध्वस्त कर रही है। जिस कारण माफिया अवैध शराब का कारोबार करने से अब डरने लगे है।