दीपावली पर्व के चलते फुल एक्शन में आबकारी विभाग

शराब की दुकानों पर छापेमारी, दुरूस्त मिली व्यवस्थाएं

गाजियाबाद। दीपावली पर्व के मद्देनजर आबकारी विभाग फुल एक्शन में नजर आ रहा है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह के बाद अब आबकारी निरीक्षकों ने शराब की दुकानों पर व्यवस्थाएं दुरूस्त कराने को सक्रियता दिखाई है। निरीक्षकों ने विभिन्न दुकानों का औचक निरीक्षण कर जरूरी बिंदुओं की गहन जांच-पड़ताल की। इस दौरान किसी प्रकार की अनियमितता सामने नहीं आई। बाद में शराब विक्रेताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उधर, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के डासना चेक पोस्ट पर वाहनों की सघन जांच चल रही है। शराब तस्करी के लिए तस्कर वाहनों का इस्तेमाल करते रहे हैं। 4 नवम्बर को दीपावली पर्व मनाया जाएगा। दीपावली पर शराब की डिमांड एकाएक बढ़ जाती है। ऐसे में शराब तस्करी बढ़ने का अंदेशा भी रहता है। इसके चलते आबकारी विभाग गंभीर हो गया है। इसी क्रम में क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षकों द्वारा जनपद गाजियाबाद में संचालित मॉडल शॉप, देशी शराब, विदेशी मदिरा, व बीयर की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अनुज्ञापनों (मदिरा एवं बीयर की दुकान) पर संचित स्टॉक का सत्यापन किया गया, जिसमें किसी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई। अनुज्ञापियों एवं विक्रेताओं को नियमानुसार अनुज्ञापनों को संचालित करने के निर्देश दिए गए। बता दें कि इसके पहले जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने खुद शराब की दुकानों पर जाकर चेकिंग की थी। वहीं, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के डासना चेक पोस्ट पर छोटे वाहनों, ट्रक एवं बसों आदि की चेकिंग की जा रही है। वाहनों में शराब तस्करी की आशंका है। इसे ध्यान में रखकर विभाग पूरी तरह से सतर्क है। अवैध शराब बरामद, एक गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी गाजियाबाद व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक सेक्टर-5 त्रिवेणी प्रसाद मौर्य व थाना साहिबाबाद पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से जिंदल मार्केट राजेंद्र नगर में दबिश दी गई। दबिश के दौरान अभियुक्त संजूर आलम उर्फ यामीन पुत्र मोइनुद्दीन के पास से अवैध 36 पौवे रेस 7 व नाईट ब्लू ब्रांड के फॉर सेल हरियाणा बरामद किए गए। अभियुक्त के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर उसे जेल भेजा गया है।