शराब माफिया पर भारी पड़ रहा आबकारी विभाग

-सस्ते दामों में हरियाणा से तस्करी कर एनसीआर में करते थे सप्लाई, तीन तस्कर गिरफ्तार

गाजियाबाद। जनपद में शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए आबकारी विभाग कोई कोर कसर नही छोड़ रहा है। जब भी बड़ी मात्रा में शराब की बरामदगी और माफियाओं पर कार्रवाई हुई तो वह आबकारी विभाग ने ही की है। उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार जिलाधिकारी के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा गठित संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम के लिए प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। जनपद में अवैध शराब की बिक्री पर रोकथाम के लिए आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। आबकारी की लगातार कार्रवाई के चलते क्षेत्र में होने वाले अवैध शराब की बिक्री पर काफी हद तक रोक लग सकी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को आबकारी विभाग की टीम ने तीन तस्करों को अवैध शराब समेत गिरफ्तार किया। पकड़े गये तस्कर हरियाणा से सस्ते दामों में शराब की तस्करी कर एनसीआर क्षेत्र में मंहगे दामों बेचकर मोटा मुनाफा कमाते थे। छापेमारी से बचने के लिए प्लास्टिक के कट्टे में कुछ शराब भरकर बेचते थे। बाकी का माल खाली प्लॉट में छुपाकर रख देते थे।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह मुखबिर की सूचना पर आबकारी निरीक्षक सेक्टर-5, आशीष पांडेय एवं साहिबाबाद थाना प्रभारी नागेन्द्र चौबे की संयुक्त टीम ने लाजपत नगर, डीएलएफ कॉलोनी कुटी पप्पू कॉलोनी साहिबाबाद क्षेत्र में दबिश दी गई। दबिश के दौरान विकास पुत्र चंद्र पाल निवासी पप्पू कॉलोनी को अवैध शराब की बिक्री करते हुए 96 पव्वा देशी मोटा हरियाणा मार्का समेत गिरफ्तार किया गया।

जिसकी निशानदेही पर छापेमारी के दौरान दिल्ली बॉर्डर के पास खाली मकान से 7 पेटी (350 पौवे) अवैध देशी शराब मसालेदार संतरा हरियाणा मार्का बरामद किया गया। वहीं आबकारी निरीक्षक सेक्टर-2, त्रिभुवन सिंह हयाकी एवं आबकारी निरीक्षक सर्किल-2 रमा शंकर सिंह की संयुक्त टीम ने महाराजपुर स्थित रेलवे क्रॉसिंग क्षेत्र में दबिश के दौरान दो तस्कर लक्ष्मण पुत्र राम कुमार निवासी-एफ ब्लॉक, सीमापुरी नई दिल्ली और अयान पुत्र नसीम निवासी ग्राम मंजेडा बिजनौर को अवैध शराब की बिक्री करते हुए 148 पव्वे देशी शराब मार्का ताजा संतरा (फॉर सेल इन हरियाणा) समेत गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये तस्कर हरियाणा से सस्ते दामों में शराब खरीदकर एनसीआर क्षेत्र में मंहगे दामों में बेचकर मोटा मुनाफा कमाते थे। उन्होंने बताया पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 5 हजार रूपए है।
अपील
कहीं पर भी कोई जानकारी है तो सूचना दें, साथ ही अवैध स्थानों व अड्डों से बिकने वाली अवैध शराब का सेवन न करें, क्योंकि इन स्थानों से मिलने वाली शराब जहरीली हो सकती है। इनमें मिथाइल एल्कोहल भी हो सकता है जो एक विष है। इसके सेवन से आंखों की रोशनी जाने के साथ-साथ व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि सस्ते के चक्कर में जान न गवाएं तथा जहरीली शराब पीने से बचें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा और जो भी शराब में शामिल होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
राकेश कुमार सिंह,
जिला आबकारी अधिकारी