आबकारी विभाग की टीमों ने शराब की दुकानों की पड़ताल की

प्रवर्तन अभियान भी चलाया, कार व बाइक सवार 2 तस्कर गिरफ्तार

गाजियाबाद। आबकारी विभाग की टीम ने जनपद में शराब की विभिन्न दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दुकानों पर टेस्ट परचेज कराने के साथ विक्रेताओं व अनुज्ञापियों को नियमानुसार कारोबार करने के सख्त निर्देश दिए गए। किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर कार्यवाही की चेतावनी दी गई। आबकारी निरीक्षकों ने विभिन्न स्थानों पर जाकर शराब की दुकानों की जांच की। ऐसे में दुकानों में उपलब्ध शराब की गुणवत्ता को परखा गया। टेस्ट परचेज कराने के साथ विक्रेताओं व अनुज्ञापियों को निर्देश दिए गए कि नियमानुसार कारोबार का संचालन किया जाए।

निरीक्षण में किसी भी दुकान पर कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में अवैध शराब का निर्माण, बिक्री एवं परिवहन की रोकथाम के साथ-साथ शराब विक्रेताओं को भी समय-समय पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। उधर, जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध मद्य निष्कर्षण एवं अवैध मदिरा की तस्करी एवं परिवहन के विरूद्ध अभियान चलाया गया। विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत अलग-अलग स्थानों से दो व्यक्तियों को अवैध शराब के साथ पकड़ा गया। कार और बाइक सवार आरोपियों से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई। दोनों वाहनों को सीज कर दिया गया।

आबकारी विभाग की विभिन्न टीमों ने दिल्ली बॉर्डर, खोड़ा कॉलोनी, ट्रांसपोर्ट नगर चेक पोस्ट, लोनी-बागपत रोड एवं ईडीएम मॉल कौशाम्बी के पास देर रात्रि तक चेकिंग की। खोड़ा में इंदिरापुरम कट के पास चेकिंग के दौरान मारुति वेगनर कार पर परिवहन करते 22 बोतल रॉयल चैलेंज के साथ नवीन पुत्र ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में दिल्ली बॉर्डर प्रगति विहार में चेकिंग के दौरान बाइक पर परिवहन करते 12 बोतल रॉयल ग्रीन व्हिस्की सभी दिल्ली में बिक्री के लिए अनुमन्य के साथ रंजन प्रसाद पुत्र अखिलेश प्रसाद को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया।