-बीआईएस के साथ आईआईए ने किया गुणवत्ता मानक एवं प्रमााणपत्र जागरूकता कार्यक्रम
गाजियाबाद। होटल फॉच्र्यून इन ग्राजिया में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) गाजियाबाद चैप्टर ने भारतीय मानक ब्यूरो गाजियाबाद शाखा के साथ सूक्ष्म, लद्यु एवं मध्यम उद्यमों हेतु गुणवत्ता मानक एवं प्रमाण पत्र प्रोडेक्ट सर्टिफिकेशन, हॉलमार्किंग, आईएसआई इत्यादि पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. आर.के. त्यागी साइंटिस्ट एफ एंड हेड भारतीय मानक ब्यूरो गाजियाबाद शाखा रहे। दीप प्रज्वलन के बाद राकेश अनेजा सचिव आईआईए गाजियाबाद चैप्टर ने मुख्य अतिथि एवं अन्य उपस्थित अधिकारी व उद्यमियों का स्वागत किया। मनोज कुमार चैप्टर चेयरमैन व नीरज सिंघल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने विचार व्यक्त किए। उन्होंने पुराने आईएसआई स्टैंडर्स में संसोधन का प्रस्ताव बैठक में रखा। इसके अलावा विक्रांत साइंटिस्ट डी, विशाल साइंटिस्ट बी, नितिन कुमार हॉलमार्किंग एसोसिएटस व रोहित राय प्रबंधक मार्केटिंग एवं कंजूमर एवेयरनेस विंग बीआईएस गाजियाबाद ने प्रोडेक्ट सर्टिफिकेशन एवं हॉलमार्किंग के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उनके द्वारा भारतीय मानक ब्यूरो की गतिविधियों स्टैंडर्स फार्मुलेशन, प्रोडेक्ट सर्टिफिकेशन योजना, कंपलसरी रजिस्ट्रेशन योजना इत्यादि के बारे में अवगत कराया गया। इसके अलावा बैठक में उद्यमियों के साथ प्रश्नोत्तर किए गए। डॉ. आरके त्यागी प्रश्नों के उत्तर दिए। उन्होंने अवगत कराया कि पिछले 4-5 माह से भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा सभी सुविधाएं ऑनलाइन कर दी गई हैं तथा आप ऑनलाइन आसानी से आवेदन कर पंजीकरण करा सकते हैं। उन्होंने आईएसआई के पुराने स्टैंडर्स में संसोधन के बारे में आईआईए से अनुरोध किया है कि वह अपने माध्यम से हमें लिखित में अपने सुझाव प्रस्तुत करें। उन सुझावों पर विचार कर स्टैंडर्स में संसोधन किया जाएगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीरज सिंघल, चेयरमैन आरटीआई सब्जेक्ट कमेटी, राजीव गोयल, डिवीजनल चेयरमैन, प्रदीप कुमार गुप्ता, चैप्टर चेयरमैन मनोज कुमार सचिव, राकेश अनेजा कोषाध्यक्ष, संजय गर्ग, उपाध्यक्ष, साकेत अग्रवाल व यश जुनेजा, सं. सचिव अमरिक सिंह, संदीप कुमार गुप्ता, अरूण गुप्ता व अनिल कपूर, स्पेशल इन्वायटी, अमित बंसल, मनीष मदान, संदीप कुमार, अजय पटेल, वरूण बंसल, सदस्य रीना राघव, सुनंद मित्तल, आदित्य कुमार, पंकज गोयल, प्रवीण खरबंदा, अविरल महरोत्रा, कपिल पाल, रमन मिगलानी, वी.के. सिंघल, जसपाल सिंह व सीए अमरीश कुमार आदि उपस्थित रहे।