शराब तस्करों पर टूट रहा आबकारी विभाग का कहर, ताबड़तोड़ दबिश

-चेक पोस्ट, हाईवे-ढाबों पर चलाया चेकिंग अभियान
-अवैध शराब समेत तस्कर गिरफ्तार

गाजियाबाद। जनपद में अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम के लिए आबकारी विभाग का अभियान जारी है। इसके तहत शराब माफिया के ठिकानों पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। हरियाणा में सस्ती होने के कारण एनसीआर क्षेत्र में बड़े स्तर पर शराब की अवैध तस्करी होती है। तमाम लोग हरियाणा से शराब लेकर आते पकड़े भी गए हैं और उनके वाहन जब्त किए जा चुके हैं। आबकारी विभाग द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में 1 जनवरी से 31 अगस्त तक पिछले आठ माह में आबकारी अधिकारी ने काफी सफलताएं हासिल करते हुए शराब तस्करी पर लगाम लगाई है। अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की बात करें तो, जिले में सर्वाधिक कार्रवाई आबकारी विभाग ने की है। विशेष अभियान से जहा शराब तस्करों की कमर टूटी है तो वहीं, इसका फायदा जिले के आबकारी विभाग को हुआ है। जिले में अवैध शराब तस्करी पर लगाम लगने का ही नतीजा है कि जिसके चलते आबकारी विभाग के राजस्व में इस बार बेतहासा बढ़ोतरी हुई है।
उप्र शासन एवं आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद के निर्देशन में आबकारी एवं गाजियाबाद पुलिस द्वारा गठित संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब के निर्माण एवं बिकी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहें प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब समेत तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी, पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा मंगलवार देर रात डासना एवं दुहाई चेक पोस्ट पर पेरीफेरल एक्सप्रेस वे से गुजरने वाले वाहनों की चेकिंग की गई और हाइवें संचलित ढाबों को भी चेक किया गया। बुधवार तड़के आशीष पांडेय आबकारी निरीक्षक सेक्टर-4 एवं विजयनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने ताज हाईवे के पास अकबरपुर, बहरामपुर विजयनगर क्षेत्र में दबिश के दौरान अवैैध शराब की बिक्री करते हुए दिवाकर पुत्र दुर्गा बख्श निवासी मकनपुर खोड़ा को 40 पौवे मिस इंडिया फॉर सेल इन उत्तर प्रदेश के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़ा गया आरोपित शराब की दुकान बंंद होने के बाद मंहगे दामों में शराब की बिक्री करता था। जिसके खिलाफ विजयनगर थाने में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।

शराब तस्करों को उभारने का नही मिलेगा मौका

राकेश कुमार सिंह, जिला आबकारी अधिकारी

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि जिले में शराब तस्करों को उभरने का कोई मौका नहीं दिया जाएगा। विभाग दिन-रात सतर्क है। आबकारी निरीक्षकों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। जिले से गैर जनपदीय की ओर से होने वाली शराब तस्करी को रोकने का प्रयास निरंतर जारी है। जिले की सीमा से लगते सभी सीमा बोर्डर क्षेत्रों पर चेकिंग करने और अपने मुखबिर तंत्र को मजबूत करने के लिए निर्देशित किया गया है, ताकि जिले से शराब तस्करी पर पूरी तरह से लगाम लगाईं जा सके। विशेष अभियान को लेकर जिला आबकारी अधिकारी ने पड़ोसी राज्यों हरियाणा और पंजाब से आने वाली अवैध शराब, हथकड़ शराब और वाश पर विशेष निगरानी कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोई अवैध शराब की बिक्री करे तो इसकी जानकारी आबकारी विभाग दें। शराब विक्रेताओं को भी चेताया कि निर्धारित मात्रा से अधिक शराब की बिक्री किसी भी व्यक्ति को न की जाए। दुकानों पर अवैध शराब की बिक्री पाए जाने पर दुकानों का अनुज्ञापन रद्द करते हुए अनुज्ञापी के विरूद्ध गैंगस्टर की धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।