बकाया भुगतान को लेकर किसानों ने भरी हुंकार

11 को मोदीनगर तहसील पर करेंगे अनशन

गाजियाबाद। मोदीनगर शुगर मिल पर गन्ना किसानों का बकाया भुगतान और ब्याज का बकाया 21.65 करोड़ रुपए दिलाने की मांग को लेकर किसानों ने अब हुंकार भर दी है। भारतीय किसान यूनियन(अराजनैतिक)आगामी 11 सितंबर को गन्ना बकाया भुगतान और ब्याज का बकाया पैसा दिए जाने की मांग को लेकर मोदीनगर तहसील पर धरना-प्रदर्शन करते हुए आमरण अनशन शुरू करेगी। शुक्रवार को भाकियू अराजनैतिक के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी राजवीर सिंह के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष मनोज तेवतिया,मनोज त्यागी,पुनीत त्यागी,ओमपाल,हरेन्द्र सिंह,उमेश शर्मा आदि किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने मोदीनगर क्षेत्र के गांव जलालाबाद,सीकरी,मऊ,नूरपुर,चितौड़ा,खंजरपुर आदि गावों में किसानों से संपर्क किया। गांवों में घूमकर किसानों से संपर्क कर 11 सितंबर को होने वाले धरना-प्रदर्शन में शामिल होने का आहवान किया।

वहीं,आगामी 25 सितंबर को लखनऊ में गन्ना संस्थान पर होने वाली किसानों की पंचायत में शामिल होने को लेकर किसानों से चर्चा की गई। प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी राजवीर सिंह ने बताया कि मोदीनगर शुगर मिल पेराई सत्र-2023-24 का गन्ना बकाया भुगतान के अलावा पेराई सत्र-2018-19 का लेट गन्ना भुगतान पर अर्जित ब्याज 21.65 लाख रुपए बकाया है। इसकी मार्च-2020 में गन्ना आयुक्त द्वारा आरसी भी जारी की गई।

मगर किसानों को बकाया भुगतान नहीं किया गया। किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने 11 सितंबर को मोदीनगर तहसील पर धरना-प्रदर्शन एवं आमरण अनशन शुरू करने के लिए किसानों से संपर्क कर शामिल होने का आहवान किया। किसानों ने कहा कि बीते पांच साल में महंगाई चरम पर पहुंच गई। मगर गन्ना मूल्य में प्रदेश सरकार की ओर से कोई बढ़ोतरी नहीं की गई।किसानों की मांग है कि प्रदेश सरकार नए पेराई सत्र शुरू होने से पहले गन्ने का मूल्य 500 रुपए प्रति क्विंटल की घोषणा करें।