आचार संहिता का मखौल उड़ाने पर बसपा नेता पर एफआईआर

चुनाव में नियमों का उल्लंघन नहीं होगा बरदाश्त : एसपी देहात

गाजियाबाद। आदर्श आचार संहिता की घोषणा के बावजूद लोनी विधान सभा क्षेत्र में पदयात्रा निकालना बसपा के संभावित प्रत्याशी हाजी अकील को भारी पड़ गया। शिकायत मिलने पर हरकत में आई पुलिस ने हाजी अकील के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस अधीक्षक (देहात) डॉ. ईरज राजा ने कहा है कि आचार संहिता का अनुपालन कराने के लिए पुलिस तत्पर है। आचार संहिता का मखौल उड़ाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। यूपी विधान सभा चुनाव-2022 की घोषणा हो चुकी है। ऐसे में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है।

आचार संहिता का पालन न करने पर कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है। लोनी थाने में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में पहला मामला बसपा नेता हाजी अकील के खिलाफ दर्ज किया गया है। हाजी अकील ने आचार संहिता की परवाह किए बगैर सैकड़ों समर्थकों के साथ पदयात्रा निकाली थी। उधर, एसपी (ग्रामीण) डॉ. ईरज राजा का कहना है कि आदर्श आचार संहिता का पूर्ण रूप से पालन कराया जाएगा। आचार संहिता का उल्लंघन कतई बरदाश्त नहीं होगा। बता दें कि बसपा नेता हाजी अकील ने रविवार को पदयात्रा निकाली थी।

इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन भी नहीं किया गया। इसके चलते पुलिस ने हाजी अकील और उनके समर्थकों के खिलाफ आचार संहिता और धारा-144 के उल्लंघन तथा महामारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। एसपी (ग्रामीण) और विधान सभा चुनाव के नोडल अधिकारी डॉ. ईरज राजा ने बताया कि लोनी क्षेत्र में हाजी अकील ने पदयात्रा निकाली तथा डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने ऐसा कर आचार संहिता के साथ धारा-144 का उल्लंघन भी किया है। पदयात्रा और जनसंपर्क के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन नहीं किया गया। ऐसा करने से कोरोना महामारी का संक्रमण फैल सकता है।

इसके मद्देनजर हाजी अकील और उनके समर्थकों के खिलाफ लोनी थाना प्रभारी अजय चौधरी ने मुकदमा दर्ज कराया है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि इस मामले में रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) एसडीएम संतोष कुमार राय को भी पत्र भेजा गया है ताकि हाजी अकील को भविष्य में किसी भी चुनावी रैली करने की इजाजत न दी जाए। एसपी (ग्रामीण) ने बताया कि लोनी के अलावा मोदीनगर, मुरादनगर समेत अन्य क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बसपा नेता के खिलाफ यह पहला मुकदमा दर्ज किया गया। अन्य किसी भी प्रत्याशी द्वारा जुलूस, जनसभा एवं प्रदर्शन आदि किए गए तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।