खादर में कच्ची शराब का धंधा, शराब की भट्टी सुलगते ही हो गई धवस्त

-छापेमारी की कार्रवाई में 65 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, 1200 किलोग्राम लहन नष्ट

गाजियाबाद। हिंडन खादर क्षेत्र में अवैध शराब बनाने का काम कुटीर उद्योग के रूप में जड़ें जमा चुका है। कार्रवाई के दौरान अधिकांश लोग गिरफ्त से बच निकलते हैं। यूरिया, ऑक्सीटोसिन और थिनर मिलाकर इस शराब को कम समय में तैयार कर लिया जाता है। यह सेहत के लिए बेहद खतरनाक है। इसे पीकर जान जाने की संभावना भी रहती है। क्योंकि बिना किसी सावधानी बनने वाली इस शराब की तीव्रता का भी कोई मानक नहीं होता। जिससे यह पीने वालों के लिए मौत का सामान बन सकती है। कहते हैं इन शराब माफिया के पास रोजगार के नाम पर कुछ नहीं है। जिस कारण इस धंधे को ही वह अपना रोजगार बना चुके है। हालांकि आबकारी विभाग पिछले एक साल से इनके धंधों को पनपने नहीं दे रहा है। शराब की भट्टी सुलगते ही आबकारी विभाग की टीम धावा बोलकर उसे ध्वस्त कर देती है। लेकिन कुछ दिन बाद फिर शराब माफिया यह सोचकर भट्टी को सुलगा लेते हैं कि इस बार वह अपने मंसूबों में कामयाब हो जाएंगे, लेकिन उनके मंसूबों पर हर बार आबकारी विभाग की टीम पानी फेर देती है।

अगर अब तक की कार्रवाई की बात की जाए तो सबसे ज्यादा आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई की है। जबकि हिंडन खादर क्षेत्र से जुड़े थाना-चौकी वहां से ज्यादा दूरी पर नहीं है। चाहें तो वह भी आबकारी विभाग की टीम से पहले मौके पर पहुंच कर इन शराब की भट्टी को ध्वस्त कर सकते हैं या फिर शराब के अवैध कारोबार को धरातल से साफ कर सकते है। लेकिन यह उनके लिए संभव नहीं है। कहीं न कहीं अवैध शराब के इस धंधे में पुलिस विभाग का दामन भी रंगा दिखाई देता है। तभी आबकारी विभाग की कार्रवाई के कुछ दिन बाद पुन: शराब की भट्टी सुलगने लगती है। आबकारी विभाग की टीम ने एक बार फिर खादर क्षेत्र में धावा बोलकर शराब की भट्टी को ध्वस्त करने में सफलता प्राप्त की है। जहां अवैध शराब व लहन को बरामद किया गया।

उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में डीएम एवं एसएसपी के निर्देशन में संयुक्त आबकारी आयुक्त ईआईबी प्रयागराज, संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन मेरठ व उप आबकारी आयुक्त मेरठ प्रभार मेरठ के कुशल पर्यवेक्षण तथा जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि बुधवार की सुबह आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य की टीम द्वारा थाना लोनी व टीला मोड़ अंतर्गत सीतीए भूपखेड़ी का जंगल, भनेड़ा, महमूदपुर, हिंडन खादर आदि स्थानों में दबिश दी गई। दबिश के दौरान करीब 65 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया और करीब 1200 किलोग्राम लहन को मौके पर नष्ट करते हुए उपकरण को जब्त कर लिया गया। जिसे मौके पर नष्ट कर दिया गया। आबकारी अधिनियम के तहत दो अभियोग पंजीकृत कराए गए हैं। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि अवैध शराब की रोकथाम के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। खादर क्षेत्र में अवैध शराब को लेकर टीमें पूरी तरह से सक्रिय है। इसके अलावा अवैध परिवहन पर भी रोक लगाने के लिए टीमें बॉर्डर क्षेत्र में 24 घंटे वाहनों की चेकिंग कर रही हैं।