संक्रमण रोकने को कोरोना प्रोटोकॉल का कराएं पालन : डॉ. सेंथिल

गाजियाबाद। जनपद के नोडल अधिकारी एवं आबकारी आयुक्त डॉ. सेंथिल पांडियन सी ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराया जाए। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को आयोजित बैठक में नोडल अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को यह निर्देश् दिए। बैठक में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, एसएसपी पवन कुमार, सीडीओ अस्मिता लाल, एसपी (ग्रामीण) डॉ. ईरज राजा, सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधर आदि ने भाग लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने एवं संक्रमित मरीजों प्रोटोकॉल के अनुरूप इलाज उपलब्ध कराया जाए। कोरोना संक्रमण के केस बढ़ने की वजह से रात्रि कर्फ्यू का जिले में शत-प्रतिशत पालन कराना सुनिश्चित किया जाए। सोशल डिस्टेंसिंग एवं आमजन को मास्क का प्रयोग करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जाएं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम को गंभीरता के साथ संचालित करें। उन्होंने बैठक में सभी अधिकारियों को कोविड-19 के प्रोटोकॉल का जनपद में अक्षर से अनुपालन सुनिश्चित कराने की दिशा में कदम उठाए जाने के निर्देश दिए।

नाइट कर्फ्यू पर एसएसपी पवन कुमार को निर्देश दिए कि जिले में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर रात्रि कर्फ्यू रात 10 से सुबह 6 बजे तक अक्षर से पालन सुनिश्चित कराया जाए। अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाए ताकि सभी लोगों का कोरोना संक्रमण से बचाव किया जा सके। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम शासन द्वारा संचालित कराया जा रहा है। जिले में जो भी नागरिक कोरोना वैक्सीन लगाने से वर्तमान तक वंचित हैं, उन्हें वैक्सीन लगवाई जाए।