कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर कराया जाएगा चुनाव : आरके सिंह

मतदान केंद्रों और कार्मिकों को लेकर कलेक्ट्रेट में महत्वपूर्ण बैठक

गाजियाबाद। जनपद में आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। जिला प्रशासन जरूरी कदम उठा रहा है। इसी क्रम में मतदान केंद्रों से लेकर मतदान कार्मिकों के संबंध में व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने पर ध्यान दिया गया है। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप कोरोना प्रोटोकॉल का अनुपालन कराकर मतदान प्रक्रिया पूर्ण कराई जाएगी। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को इस बावत बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने एडीएम (प्रशासन) ऋतु सुहास, जिला पंचायत राज अधिकारी आर.के. सिंह, अधिशासी अभियंता देशराज सिंह, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बृजभूषण चौधरी आदि अधिकारियों के साथ विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। जिलाधिकारी ने सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं स्वच्छ पेयजल,विद्युत आपूर्ति, रैंप आदि बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे है।

ऐसे में मतदान के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन किया जाना सुनिश्चित किया जाए। जिले की सभी पांचों विधानसभा सीटों पर मतदान स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां सुनिश्चित की जा रही है। चुनाव में करीब 14 हजार कार्मिकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इन्हें मतदान से पहले सभी को कोरोना टीका लगवाया जाएगा। जनपद के सभी मतदान केंद्रों पर आयोग की मंशा के अनुरूप सभी सुविधाएं एवं व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाए।

नामांकन की तैयारियां पूरी
14 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया के मद्देनजर जिला प्रशासन एवं पुलिस ने कड़े इंतजाम किए है। जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि नामांकन कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ कलेक्ट्रेट मेन गेट से लेकर अंदर तक बैरिकेडिंग कराई गई है। प्रत्याशी के साथ सिर्फ 2 प्रस्तावक नामांकन दाखिल करने के दौरान कक्ष में उपस्थित हो सकेंगे। भीड़ को रोकने के लिए कदम उठाए गए हैं। मेन गेट से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय तक बैरिकेडिंग कर बल्ली लगाई गई हैं। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। 14 से 21 जनवरी तक नामांकन दाखिल होंगे।

लायजन ऑफिसर किए गए तैनात
जिले की सभी पांचों विधान सभा के लिए प्रेक्षक शासन स्तर से जल्द नियुक्त किए जाएंगे। प्रेक्षक के लिए लायजन आॅफिसर की तैनाती कर दी गई है। लोनी विधान सभा क्षेत्र के प्रेक्षक के लायजन ऑफिसर उप निबंधक लोनी भोला शंकर वर्मा, मुरादनगर के प्रेक्षक के उपनिबंधक राजीव भारती मोदीनगर, साहिबाबाद के प्रेक्षक के लिए उप निबंधक सदर पंचम नवीन राय, गाजियाबाद के प्रेक्षक के लिए उप निबंधक सदर तृतीय सुरेश चंद्र मौर्य, मोदीनगर के प्रेक्षक के लिए उपनिबंधक चतुर्थ हनुमत प्रसाद यादव, व्यय प्रेक्षक के लिए जिला खनन अधिकारी राजन कश्यप, स्वीप प्रेक्षक के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चंद्रा के अलावा रिजर्व में जीडीए ओएसडी सुशील कुमार चौबे एवं जीडीए तहसीलदार दुर्गेश सिंह के नेतृत्व में सभी प्रेक्षकों के अवस्थान के दौरान सभी विभागों से समन्वय कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी।