सुरक्षित जिंदगी के लिए यातायात नियमों का करे पालन: सीडीओ

-जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में संकेतांक, रम्बल स्ट्रिप, चेतावनी बोर्ड, रेट्रो रिफलेक्टिव टेप, जेब्रा बार मार्किंग कार्य करने के निर्देश

गाजियाबाद। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में बुधवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में आयोजित की गई। सीडीओ ने कहा जनमानस को सुगम एवं सुरक्षित यातायात मुहैया कराना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है अत: सभी संबंधित अधिकारी यातायात नियमों का पालन कराना गंभीरता से सुनिश्चित करें। वर्तमान में प्रदेश भर में सड़क सुरक्षा पर अभियान संचालित कर आमजन को यातायात नियमों के प्रति विभिन्न प्रकार के प्रचार-प्रसार माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुगम यातायात के लिये एक ओर जहां जनमानस को जागरूक होना होगा वहीं दूसरी ओर शासकीय अधिकारियों को भी कड़ाई से ट्रैफिक नियमों का पालन कराना होगा। ब्लैक स्पॉट्स एवं दुर्घटना संभावित स्थलों की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि जनपद में ब्लैक स्पॉटो का निस्तारण कार्य समय रहते पूर्ण करने की कार्यवाही अमल में लायी जायें। जनपद में चिन्हित ब्लैक स्पॉटों के सम्बन्ध में लोक निर्माण विभाग, नगर निगम दोनों कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया गया कि ब्लैक स्पॉट पर जाकर सुधारात्मक कार्यवाही के सम्बन्ध में अविलम्ब कार्यवाही सुनिश्चित की जाए जिससे उक्त ब्लैक स्पॉट पर होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके।

उन्होंने आकस्मिक दुर्घटनाओं को रोकने के लिये संकेतांक, रम्बल स्ट्रिप, चेतावनी बोर्ड, रेट्रो रिफलेक्टिव टेप, जेब्रा बार मार्किंग आदि आवश्यक कार्य कराए जाने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आरटीओ कार्यालयों से पंजीकृत वाहनों को ही सड़क पर चलने, विभिन्न चौराहों पर खराब इंडीकेटर को तत्काल ठीक कराने, सड़कों पर ऊचे-नीचे मेनहोल की समस्या से निजात दिलाए जाने, सड़कों पर यातायात प्रभावित करने वाले बिजली के खम्बों एवं ट्रांसफार्मर को हटाए जाने, रोडवेज बस स्टैण्ड के अन्दर ही सवारियों को उतारने व चढ़ाने के निर्देश दिए गए। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा जनपद में घटित दुर्घटनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि वर्ष 2021 में 753, वर्ष 2022 में अब तक 809 सड़क दुर्घटनाएं हुईं। वर्ष 2021 में 366 एवं वर्ष 2022 में अब तक 338 लोग सड़क दुर्घटनाओं में काल कल्वित हो गये। इसी प्रकार से वर्ष 2021 में 493 घायल एवं वर्ष 2022 में अब तक 580 घायलों की संख्या है। सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कहा कि इस आंकड़े को जन जागरूकता एवं यातायात नियमों का पालन करने से कम किया जा सकता है।

समीक्षा में उन्होंने पाया कि प्रवर्तन कार्य में इस वर्ष 1 अप्रैल, 2022 से 30 नवंबर, 2022 तक अनाधिकृत रूप से संचालित 472 बसों का चालान करते हुए रु0 106.19 लाख प्रशमन शुल्क वसूल कर 188 अनाधिकृत बसों को बंद करने की कार्यवाही की गई है। परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस द्वारा दिनांक 1 अप्रैल, 2022 से 30 नवंबर, 2022 तक 52183 बिना हेलमेट के चालान, बिना सीट बेल्ट के 23342 चालान, मोबाइल फोन प्रयोग करने के 2660 चालान, ओवरस्पीडिंग के 60803 चालान, रॉंग साइड ड्राइविंग के 31790 चालान एवं ड्रंकन ड्राइविंग के 3487 वाहन चालकों के चालान किए गए हैं। इसके अतिरिक्त 291 ड्राइविंग लाइसेंस को यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर निरस्त किया गया है। बैठक में परिवहन, पुलिस, नगर निगम, जीडीए, निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग आदि के अधिकारी मौजूद रहे।