गंगाजल ट्रीटमेंट प्लांट से नोएडा-इंदिरापुरम को 15 तक नहीं मिलेगा पानी, आपूर्ति बंद

गाजियाबाद। जल निगम के सिद्वार्थ विहार स्थित 100 क्यूसेक के गंगाजल ट्रीटमेंट प्लांट से नोएडा और इंदिरापुरम समेत डेल्टा कॉलोनियों के लोगों को अगले चार दिन यानी कि 15 जून तक पानी की आपूर्ति बंद रहेगी। गंगाजल प्लांट बंद होने से नोएडा के साथ-साथ इंदिरापुरम और सिद्धार्थ विहार के लाखों लोगों को पानी की परेशानी झेलनी पड़ेगी। इस बीच मुख्य पाइपलाइन में तकनीकी खामियों के कारण हुई खराबी के बाद इसका वाल्व बदलने का काम किया जाएगा।इस संबंध में नोएडा विकास प्राधिकरण, जीडीए, आवास एवं विकास परिषद और नगर निगम को आपूर्ति बाधित होने की जानकारी दे दी गई है।

गंगाजल ट्रीटमेंट प्लांट के परियोजना प्रबंधक उन्मेश शुक्ला ने बताया कि 100 क्यूसेक गंगाजल प्लांट से नोएडा को 80 क्यूसेक,इंदिरापुरम को 15 क्यूसेक और सिद्धार्थ विहार में पांच क्यूसेक गंगाजल की आपूर्ति होती है। पिछले दिनों से मुख्य पाइपलाइन में तकनीकी खामी आ रही थी। कई बार चेक करने पर उसका पता नहीं चल रहा था। सोमवार से पाइपलाइन को ठीक करने के लिए इसका वाल्व बदलने का काम शुरू कर दिया गया। इसमें तकनीकी टीम को चार दिन का समय लगेगा। प्लांट बंद होने की सूचना संबंधित सभी विभागों को दे दी गई है,जिससे गर्मी में लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

गंगाजल प्लांट के बंद होने से नोएडा व गाजियाबाद की इंदिरापुरम,वैशाली,कौशांबी व डेल्टा कालोनी वसुंधरा सहित अन्य इलाकों को गंगाजल की आपूर्ति बाधित रहेगी। रविवार देर शाम को पता चला कि प्लांट की मुख्य पाइपलाइन में तकनीकी खामी आ गई है, जिसके बाद उसे ठीक करने का निर्णय लिया गया है। वहीं,गर्मी में पानी की मांग बढ़ गई है। चार दिन तक पानी नहीं मिलने पर लाखों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। गंगाजल की आपूर्ति को रोक कर पाइपलाइन के वाल्व को गुरूवार तक ठीक किया जा सकेगा। सिद्धार्थ विहार गंगाजल प्लांट की क्षमता 245 एमएलडी है। इससे नोएडा को 80 प्रतिशत एवं बाकी पांच प्रतिशत आवास एवं विकास परिषद और 15 प्रतिशत जीडीए की इंदिरापुरम,वैशाली,कौशांबी आदि कॉलोनी को आपूर्ति होती है। ट्रांस हिंडन में अब गुरूवार तक चार दिन में नगर निगम और जीडीए द्वारा नलकूप से ही पानी की आपूर्ति की जाएगी।