धर्मांतरण का मास्टरमाइंड शाहनवाज उर्फ बद्दो को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल

गाजियाबाद। ऑनलाइन गेमिंग एप के जरिए हिंदुओं बच्चों का धर्मांतरण कराने के मास्टमाइंड शाहनवाज मकसूद खान उर्फ बद्दो को मंगलवार को कोर्ट में कड़ी सुरक्षा के बीच पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गाजियाबाद पुलिस इसे सोमवार की रात करीब दो बजे गाजियाबाद लेकर पहुंची थी। पुलिस ने किसी गुप्त स्थान पर इससे पूछताछ करने के बाद इसे पुलिस फोर्स की कड़ी सुरक्षा में मंगलवार दोपहर को न्यायालय में पेश किया। मुंबई की ठाणे कोर्ट से बद्दों की 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड मिली थी। मास्टरमाइंड शाहनवाज मकसूद खान उर्फ बद्दो को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। बददो को ट्रांजिट रिमांड पर देते हुए अदालत ने कहा था कि पुलिस उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करें। गाजियाबाद कोर्ट में जब बददों को पेशी के लिए लाया गया तो कविनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार काकरान समेत भारी संख्या में पुलिसकर्मी साथ रहे।भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ही उसे अदालत में पेश किया गया।

अब्दुल रहमान उर्फ नन्नी व बददो पर आरोप है कि यह बच्चों को ऑनलाइन गेम खेलने का लालच देते थे और फिर खेल-खेल में उनका धर्म परिवर्तन कराते थे। धर्म परिवर्तन के इन ऑनलाइन गेम का खुलासा उस वक्त हुआ जब एक नाबालिग लड़के के पिता ने कविनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी रहमान और शाहनवाज खान कुछ ओर नाबालिगों के धर्म परिवर्तन कराने में शामिल हो सकते हैं। पुलिस इनका अब कच्चा चिटठा निकालने में जुटी हुई है। बददों से यहां पर एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव, डीसीपी नगर निपुण अग्रवाल के साथ यूपी एटीएस और इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम ने पूछताछ की थी, जिसके बाद उसका चिकित्सीय परीक्षण करा कोर्ट में पेश किया गया। रिमांड की अवधि पूरी होने से करीब 48 घंटे पहले से ही पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर दिया।
संयुक्त निदेशक अभियोजन अनिल कुमार उपाध्याय ने बताया कि बद्दो को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। संभावना है कि कोर्ट उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजेगी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बद्दो ने पूछताछ में धर्मांतरण का दबाव बनाने से इनकार किया है। हालांकि, उसने यह स्वीकार किया कि वह किशोरों को इस्लामिक सामग्री भेजता था। बद्दो को डासना स्थित जिला कारागार में रखा जाएगा।

यहीं पर संजयनगर सेक्टर-23 की जामा मस्जिद कमेटी का सदस्य अब्दुल रहमान उर्फ नन्नी भी बंद है। पुलिस ने उसे धर्मांतरण के ही मामले में चार जून को गिरफ्तार किया था। पुलिस को बद्दो के मोबाइल में दो मेल आईडी मिली हैं। उसमें एक उसी के नाम से दूसरी आईडी किसी अन्य व्यक्ति के नाम की है। दूसरी आईडी में एक मेल मिला है।ऑनलाइ गेम और धर्म परिवर्तन रैकेट के आरोप में गिरफ्तार शाहनवाज खान उर्फ बद्दो को सोमवार देर रात उसे कड़ी सुरक्षा के बीच गाजियाबाद लाया गया था। आईडी में पाकिस्तान से संबंधित एक आईडी (पहचान पत्र) बद्दो को भेजा गया है। जिसकी पुलिस जांच में जुटी है। ऑनलाइन गेमिंग एप के जरिये युवाओं का धर्मांतरण कराने के आरोपी शाहनवाज मकसूद खान उर्फ बद्दो के पाकिस्तान कनेक्शन का संदेह है।

ठाणे की अदालत में बद्दो की ट्रांजिट रिमांड के लिए पुलिस ने उसके पाकिस्तान कनेक्शन और आतंकी संगठन आईएसआई से संपर्क में होने की आशंका व्यक्त की। कोर्ट ने ट्रांजिट रिमांड मंजूर कर ली। इस बीच यह भी पता चला है कि गाजियाबाद में जैन लड़के के धर्मांतरण के लिए उसे कुछ रकम दी गई थी। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि कविनगर थाने में विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिछेद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बददो को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर लाया गया था। न्यायालय में पेश कर उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। शाहनवाज खान अलीबाग के जिस लॉज में ठहरा था। वहां रजिस्टर में उसने अपना नाम सही लिखाया था लेकिन मोबाइल नंबर और पता गलत लिखा था। लेकिन तलाशी के दौरान उसे पकड़ लिया गया।