आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन सी ने ली बीआईओ-1 अनुज्ञापियों की बैठक

-रजिस्टर सभी ब्राण्ड्स का पर्याप्त स्टॉक अनुज्ञापन पर रहें उपलब्ध: सेंथिल पांडियन सी

गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश के आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन सी की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में गौतमबुद्ध नगर एवं गाजियाबाद के बीआईओ-1 अनुज्ञापियों के साथ बैठक की। बैठक में आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन ने बीआईओ-1 के अनुज्ञापियों को निर्देश देते हुए कहा कि सप्लाई चैन को मेंटेन करते हुए पंजीकृत सभी ब्राण्ड्स का पर्याप्त स्टॉक अपने अनुज्ञापन पर उपलब्ध कराए। साथ ही नए ब्रांड के लिए भी अधिक से अधिक रजिस्टर्ड कराए। सभी आबकारी निरीक्षकों भी निर्देश दिए कि पंजीकृत पीआईओ 1 प्राड्स की उपलब्धता सभी बार अनुज्ञापनों प्रीमियम रिटेल वेण्ड एवं मॉडल शॉप पर सुनिश्चित करायें एवं नये बीआईओ-1 ब्राण्ड के रजिस्ट्रेशन के लिए प्रोत्साहित किया गया। ध्यान दें कि रजिस्टर्ड ब्रांड सभी दुकानों पर उपलब्ध रहें।

जनपद गौतमबुद्धनगर के सभी अनुज्ञापनों पर पर्याप्त स्टॉक की मात्र में ब्रांड को उपलब्ध कराया जाए। बीआईओ-1 को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसा न हो कि उत्तर प्रदेश में ब्रांड तो रजिस्टर्ड है और वह दुकानों पर उपलब्ध नहीं है। इसलिए दुकानों पर ज्यादा रजिस्टर्ड ब्रांड को पहुंचाया जाए। आबकारी आयुक्त ने उपस्थित बीआईओ-1 अनुज्ञापियों की समस्याओं को सुना एवं उनकी समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। सभी गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के आबकारी निरीक्षकों को अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए। आबकारी आयुक्त ने कहा कि आबकारी निरीक्षक प्रतिदिन दुकानों पर गुप्त टेस्ट परचेजिंग कराएं। जिससे ओवर रेटिंग की शिकायत पर रोक लगाई जा सकें। जिस क्षेत्र में ओवर रेटिंग की शिकायत ज्यादा मिली तो संबंधित इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई तय है। गौतमबुद्ध नगर आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह एवं गाजियाबाद जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह को निर्देश दिए कि अनुज्ञापियों के साथ बैठक कर उन्हें भी नियमानुसार शराब बिक्री के निर्देश दिए जाए।

अवैध और विषाक्त मदिरा को शून्य करना ही हमारा पहला लक्ष्य है। इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। साथ ही सभी अनुज्ञापियों की दुकानों पर यह भी सुनिश्चित किया जाए कि दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे चालू है कि नहीं और दुकानों के बाहर ब्रांड के नाम और उनका मूल्यों के साथ अधिकारी एवं इंस्पेक्टरों का नंबर भी फ्लेक्स बोर्ड पर लगाने के निर्देश दिए जाए। अवैध शराब की बिक्री की जो भी शिकायतें जनता या गुप्त रूप से आती हैं। उनपर त्वरित कार्रवाई किया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन सुनील मिश्रा, संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ सुनील कुमार मिश्रा, उप आबकारी आयुक्त आरके शर्मा मेरठ, गौतमबुद्ध नगर आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह एवं गाजियाबाद जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह, आबकारी निरीक्षक सेक्टर-1 गौरव चन्द, सेक्टर-2 रवि जायसवाल, सेक्टर-3 शिखा ठाकुर, सेक्टर-4 अभिनव शाही, सेक्टर-5 चन्द्रशेखर सिंह, सेक्टर-6 पीसी दीक्षित एवं सेक्टर-7 राहुल सिंह, हेमलता रंगनानी, पूजा और प्रियंका आदि निरीक्षक मौजूद रहें।