नवरात्रि पर्व में प्रॉपर्टी बेचने की जीडीए ने कर ली तैयारी

12 एवं 13 अक्टूबर को आयोजित होगा मेला

गाजियाबाद। नवरात्रि पर्व में अपनी संपत्तियों को बेचने के लिए जीडीए ने भरपूर तैयारियां कर ली हैं। इसके तहत 12 एवं 13 अक्टूबर को मेला आयोजित कर नीलामी के जरिए फ्लैटों की बिक्री की जाएगी। प्राधिकरण को उम्मीद है कि इस पहल के सकारात्मक परिणाम सामने आ सकेंगे। दरअसल नवरात्रि पर्व में किसी भी नए कार्य को करना शुभ माना जाता है। जीडीए को उम्मीद है कि नवरात्रि पर्व में उसकी संपत्तियों को खरीदने में ग्राहक दिलचस्पी दिखाएंगे। फ्लैट खरीदारों को मौके पर बैंक से लोन की व्यवस्था भी कराई जाएगी।

जीडीए की मधुबन-बापूधाम से लेकर वैशाली, कौशांबी, इंद्रप्रस्थ, कोयल एंक्लेव, चंद्रशिला अपार्टमेंट आदि योजनाओं में 2500 से अधिक फ्लैट खाली पड़े हैं। इन फ्लैट की बिक्री नहीं होने के कारण अब नीलामी में बेचने के लिए इन्हें रखा जाएगा। इनमें से अधिकांश फ्लैट अभी तक बिके नहीं है या खरीदारों ने अपना पैसा वापस ले लिया है। जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करूणेश के निर्देश पर हिंदी भवन लोहिया नगर में नीलामी के जरिए इन फ्लैट को बेचने के लिए 2 दिवसीय मेला 12 एवं 13 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा।

अपर सचिव एवं संपत्ति प्रभारी सीपी त्रिपाठी ने बताया कि जीडीए सभागार में विभिन्न बैंक प्रबंधकों के साथ अधिकारियों की बैठक हुई है। इसमें मधुबन-बापूधाम, कोयल एंक्लेव, इंद्रप्रस्थ एंक्लेव व चंद्रशिला अपार्टमेंट के बचे फ्लैट को बेचने के लिए लगने वाले मेले में लोन के लिए शिविर लगाने पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि बैंक प्रबंधकों ने लोन मेले में भाग लेने के लिए सहमति जताई है। इसमें जीडीए की सिर्फ पहले आओ, पहले पाओ की योजना के तहत फ्लैट बेचे जाएंगे। इन फ्लैट को बेचने पर जीडीए की आय में वृद्धि होगी।