मधुबन-बापूधाम योजना मेें जल्द जमीन पर कब्जा लेगा जीडीए

-भूमाफिया के कब्जे जमीन होगी कब्जामुक्त, र्तन जोन प्रभारियों को दिए निर्देश

गाजियाबाद। सरकारी जमीनों पर भूमाफिया के कब्जे से मुक्त कराने के लिए अब गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) विशेष अभियान चलाकर जल्द ही जमीनों को कब्जामुक्त कराएगा और अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। जीडीए अब जोनवार प्रवर्तन टीम भौतिक कब्जा लेने की कार्रवाई करेगा।
विकास कार्यों में बाधा डालने वालों पर सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। मेरठ में आयोजित बैठक में मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह ने जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करूणेश, चीफ इंजीनियर विवेकानंद सिंह, सीएटीपी आशीष शिवपुरी की मौजूदगी में यह निर्णय लिया। इसके अलावा आरआरटीएस के आसपास वेल्यू कैप्चर फाइनेंस स्कीम लागू करने पर भी चर्चा हुई। मंडलायुक्त ने सभी विकास प्राधिकरणों के कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को इस संबंध में सख्ती बरतने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने जीडीए की मधुबन-बापूधाम योजना मेें जल्द जमीन पर कब्जा लेने के निर्देश दिए। वहीं अनिस्तारित संपत्ति बिक्री के लिए संबंधित आवासीय योजना को आकर्षक बनाने का सुझाव दिया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मांग के अनुरूप ही भवनों का निर्माण करने के निर्देश दिए। जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करूणेश ने बताया कि मंडलायुक्त के निर्देशानुसार मधुबन-बापूधाम की जमीन पर जल्द कब्जा लेने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वहीं, शहर में जीडीए की जमीन पर कब्जे है, उन्हें भी जल्द कब्जामुक्त कराया जाएगा। जमीनों को कब्जामुक्त कराने के लिए प्रवर्तन जोन प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं। जीडीए अब जोनवार प्रवर्तन टीम भौतिक कब्जा लेने की कार्रवाई करेगा। जमीनों पर कब्जा लेने और अवैध निर्माण ध्वस्त करने के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जीडीए सचिव संतोष कुमार राय ने बताया कि 15 मार्च को प्रवर्तन जोन-7,16 मार्च को मधुबन-बापूधाम योजना और 17 मार्च को प्रवर्तन जोन-8 लोनी, 18 मार्च को प्रवर्तन जोन-1,19 मार्च को प्रवर्तन जोन-2 और 20 मार्च को मधुबन-बापूधाम आवासीय योजना में अवैध निर्माण ध्वस्त करने के साथ जमीन पर कब्जा लेने की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए जीडीए प्रवर्तन जोन प्रभारियों के अलावा अभियंत्रण जोन के प्रभारियों को पूरी तैयारी एवं पुलिस-प्रशासन से सामजस्य बैठाकर फोर्स उपलब्ध कराते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।