सीएंडडी वेस्ट उठवाने के लिए अब कीजिए कॉल

नोएडा प्राधिकरण ने कॉल सेंटर की स्थापना की

नोएडा। मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी के निर्देश पर नोएडा शहर में कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलेशन वेस्ट (सीएंडडी वेस्ट) को उठाने के लिए कॉल सेंटर की स्थापना की गई है। 1800-891-9657 नंबर पर कॉल कर नागरिक किसी भी क्षेत्र में पड़े सीएंडडी अपशिष्ट/मलबा की शिकायत कर सकते हैं। शिकायत मिलने पर यथाशीघ्र मलबा उठवा कर सेक्टर-80 स्थित सीएंडडी वेस्ट प्लांट में निस्तारण के लिए भेज दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त नागरिक 9717080605 पर व्हाट्स-अप के जरिए अपनी शिकायतें एवं तस्वीरें पोस्ट कर सकते हैं। छोटे सीएंडडी वेस्ट जनरेटर द्वारा अपशिष्ट उठाने हेतु कोई शुल्क देय नहीं है, मगर बड़े सीएंडडी वेस्ट जैसे ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी के द्वारा 495 रुपए प्रति टन शुल्क देय होगा। यदि बल्क सीएंडडी वेस्ट जनरेटर द्वारा अपने खर्च पर सीएंडडी वेस्ट प्लांट तक पहुंचाया जाता है तो ढुलाई का शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसके स्थान पर 145 रुपए प्रति टन की दर से निस्तारण शुल्क लिया जाएगा। सीएंडडी वेस्ट प्लांट आधुनिक तकनीक पर आधारित है। जहां सीएंडडी वेस्ट का वैज्ञानिक रूप से निस्तारण किया जाता है। इसकी क्षमता 300 मीट्रिक टन प्रतिदिन है। यह प्लांट 5 एकड़ क्षेत्रफल में निर्मित किया गया है। जहां पूरे शहर से उत्सर्जित होने वाला सीएंडडी मलबा 14 कलेक्शन स्थलों के जरिए पहुंचाया जाता है। बाद में यह मलबा पूरी तरह से ऑटोमेटेड वेट प्रोसेसिंग मशीन के प्लांट से प्रोसेस किया जाता है। इस सामग्री से पेवर ब्लाक्स एवं इंटरलॉकिंग टाइल्स का निर्माण किया जा रहा है। यह प्लांट पूरी तरह से एनजीटी के मानकों का पालन करता है। इस क्रम में प्रदूषण की रोकथाम के लिए नियमित अंतराल पर एसटीपी शोधित पानी का छिडक़ाव किया जाता है। सीएंडडी मलबा शहर के स्वरूप एवं पर्यावरण को खराब न कर सके इसके मद्देनजर मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी के मार्गदर्शन में नोएडा प्राधिकरण द्वारा यह पहल की गई है।