रंग लाए जीडीए के प्रयास, मधुबन-बापूधाम में निर्माण कार्य शुरू

सरकारी काम में बाधा डालने पर दस किसानों पर एफआईआर

गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए)ने मधुबन-बापूधाम योजना में मंगलवार से पुन: निर्माण कार्य आरंभ करा दिया है। इस बीच किसानों ने जबरदस्त विरोध किया। फिलहाल 45 मीटर चौड़ी सड़क का काम प्रारंभ कराया गया है। भारी पुलिस फोर्स को देखकर किसानों की दाल नहीं गल पाई। उन्हें वहां से बैरंग लौटना पड़ा। जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करूणेश के आदेश पर मधुबन-बापूधाम योजना मेें अधिगृहित भूमि पर निर्माण कार्य की शुरुआत कराई गई है। जीडीए सचिव बृजेश कुमार ने बताया कि मधुबन-बापूधाम में अब किसी सूरत में काम नहीं रोका जाएगा। कार्य में बाधा उत्पन्न करने वालों पर नियमानुसाार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जीडीए ओएसडी सुशील कुमार चौबे के नेतृत्व में मंगलवार को जीडीए तहसीलदार दुर्गेश सिंह, अभियंत्रण जोन-3 के प्रभारी अधिशासी अभियंता आलोक रंजन, सहायक अभियंता संजय मेहरोत्रा, निशांत कुमार, जेई कमलदीप एवं जीडीए पुलिस इंस्पेक्टर नरेश कुमार सिंह ने मधुबन-बापूधाम थाना पुलिस की मौजूदगी में निर्माण कार्य शुरू कराया। अधिशासी अभियंता आलोक रंजन ने बताया कि इस योजना में जीडीए ऑफिस पॉकेट-ए राउंड एबाउट में सड़क निर्माण शुरू कराया गया है। उधर, 45 मीटर चौड़ी नॉर्दन पेरीफेरल रोड का निर्माण कार्य शुरू कराया गया।

मौके पर कुछ किसान पहुंचे थे, मगर वह वापस लौट गए। किसानों ने विरोध करने का प्रयास किया, मगर पुलिस फोर्स ने उन्हें बैरंग लौटा दिया। उधर, जीडीए के अधिशासी अभियंता आलोक रंजन ने मधुबन-बापूधाम थाने में 2 एफआईआर दर्ज कराई हैं। 17 और 21 मई को जीडीए टीम मधुबन बापूधाम में भूमि को कब्जा मुक्त कराने गई थी। दोनों बार किसानों ने टीम से अभद्रता कर हंगामा किया और सरकारी कार्य में बाधा डाली।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों मुकदमों में 5-5 किसानों को नामजद किया है। पुलिस ने गांव मैनापुर निवासी राम सिंह, राजकुमार, मुकेश, सतवीर व पवन गौतम तथा गांव सदरपुर निवासी टिक्कू पंडित, गौरी शंकर, बॉस चौधरी, जसवीर चौधरी, तेजवीर के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने जांच आरंभ कर दी है। जांचोपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी।