जीडीए का सख्त रूख, 7 अवैध निर्माण किए गए सील

गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने 7 अवैध निर्माण को सील कर दिया है। नियम-कानूनों को ताक पर रखकर यह निर्माण कराया जा रहा था। जीडीए टीम की इस कार्रवाई से एकाएक हड़कंप मच गया। प्राधिकरण ने अवैध निर्माण के खिलाफ निरंतर सख्त कदम उठाने की बात कही है। बगैर नक्शा स्वीकृत कराए बहुमंजिला इमारत और फ्लैट का निर्माण कराया जा रहा था। जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करूणेश के आदेश पर शुक्रवार को यह कार्रवाई की गई। जीडीए प्रवर्तन जोन-3 के प्रभारी एवं तहसीलदार दुर्गेश सिंह के निर्देशन में प्रवर्तन जोन-3 के अवर अभियंता महेश श्रीवास्तव, राजेंद्र सिंह, नरेंद्र कुमार मार्केंडेय ने पुलिस टीम के साथ अवैध निर्माण को सील कर दिया। जीडीए प्रवर्तन जोन-3 के प्रभारी दुर्गेश सिंह ने बताया कि जोन क्षेत्र में अवैध रूप से बालाजी एंक्लेव में मनोज जैन, राजेश शर्मा, राजकिशोर प्रताप, केपी तोमर, सत्यप्रकाश द्वारा बिल्डिंग और फ्लैट का निर्माण करने के लिए पिलर खड़े किए गए। शिकायत मिलने पर इन्हें सील कर दिया गया। इसके अलावा आरके पुरम में अवैध रूप से वीरपाल द्वारा कराए जा रहे अनाधिकृ़त निर्माण को सील किया गया।

वहीं, जोन क्षेत्र के रतन एंक्लेव में सुरेंद्र शर्मा द्वारा किए गए अवैध निर्माण को सील कर दिया गया। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि अवैध निर्माण को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पूर्व में भी अवैध निर्माण पर सीलिंग की कार्रवाई गई है। अगर सील तोड़कर दोबारा से निर्माण किया गया तो अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।