कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने को भाजपा तैयार: मानसिंह गोस्वामी

-लोनी देहात मंडल में प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक

गाजियाबाद। कोरोना समाप्त नहीं हुआ, बल्कि तीसरी लहर की आशंका जतायी जा रही है। ऐसे में प्रत्येक कार्यकर्ता को पूरी क्षमता के साथ सेवा कार्यों में जुटे रहना होगा। तभी कोरोना की संभावित तीसरी लहर से भी निपटा जा सकता है। यह बातें मंगलवार को कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर लोनी देहात मंडल में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं स्वास्थ्य स्वयंसेवक प्रशिक्षण अभियान के संयोजक मानसिंह गोस्वामी ने कहीं। उन्होंने कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। तीसरी लहर से बचाव के लिए ही भाजपा ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयं सेवक अभियान चलाया है।
बैठक में उन्होंने कोरोना महामारी काल से बने हालात की जानकारी लेते हुए संगठन द्वारा किए सेवा कार्यों की पड़ताल की। प्रत्येक कार्यकर्ता से उनके क्षेत्र में कराए गए सेवा कार्यों का ब्यौरा लेने के अलावा लोकहित में और क्या अच्छा किया जा सकता है, इसके बारे में सुझाव लिए। मानसिंह गोस्वामी ने कहा कोरोना काल में संगठन ने सेवा भाव से लोगों तक आवश्यक मदद पहुंचाने का काम किया है। सभी स्वयंसेवक अपने दायित्व को समझते हुए लोगों तक आवश्यक मदद करने को तत्पर रहें। विश्व के कई देशों से अधिक जनसंख्या वाले यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए ऐतिहासिक कार्य हुए, लेकिन जब आम जनमानस कोरोना से जूझ रहा था तब पूरा विपक्ष क्वारंटीन में था। पर भाजपा के कार्यकर्ता लगातार लोगों की सहायता में तत्पर रहें। एक बार फिर परीक्षा की घड़ी है, जिसके लिए आप सभी का सहयोग जरूरी है। प्रशिक्षण शिविर में मुख्य वक्ता डॉ. सुभाष गिरी (एमबीबीएस, एमडी, डीएनबी, एमएनएएमएस, एफएमएस, सीएसटी, एफआरसीपी, एफसीसीपी, जीएमसी-यूनाईटेड किंगडम रिसर्च इंटरनेशनल जर्र्नल) ने कहा कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करने की जरूरत है। इस कोरोना के मुश्किल समय में सभी को मिलकर इस वायरस को हराना है। इस मौके पर बसंत त्यागी, अनूप बैसला, मंडल अध्यक्ष अशोक त्यागी, मंडल अभियान सयोजक मनबीर चौधरी, विजय पाल कौशिक (मैनेजर सरस्वती इंटर कॉलिज राम पार्क एक्सटेंशन लोनी), भंडारी सहित 44 गांव के 88 वालंटियर उपस्थित रहे।