बेडमिंटन खेलकर गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार ने किया प्रतियोगिता का शुभारंभ

-महामाया स्टेडियम में सातवीं डिस्ट्रिक बैडमिंटन चैपियनशिप का शुभारंभ

गाजियाबाद। खिलाड़ी को अनुशासन के साथ अपने लक्ष्य पर ध्यान देना चाहिए। तभी वो सफल हो सकता है। लक्ष्य को केंद्रित करके ही सफलता को पाया जा सकता है। व्यक्ति को जीवन में मिलने वाली विफलताओं से घबराना नहीं चाहिए। असफलता आपको और अधिक बेहतर करने के लिए प्रेरित करती है। यह आपको खुद में सुधार करने का एक मौका देती है क्योंकि जीवन में सिर्फ एक ही चीज है जिसे आप लगातार सुधार सकते हैं और वह है आप स्वयं। यह बातें मंगलवार को महामाया स्पोर्टस स्टेडियम में आयोजित होने वाली सातवीं डिस्ट्रिक बैडमिंटन चैपियनशिप में खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए एसएसपी पवन कुमार ने कहीं। उन्होंने कहा लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मन का एकाग्र रहना बहुत आवश्यक है। मेहनत हर कोई करता है मगर जिसने एकाग्रता से की हो उसका संघर्ष प्रेरणा बन जाता है। मंगलवार से 26 सितंबर तक महामाया स्पोर्टस स्टेडियम में सातवीं डिस्ट्रिक बैडमिंटन चैपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान एसएसपी ने खुद रैकेट लेकर अपना हाथ अजमाया। गाजियाबाद बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित जायसवाल ने भी खिलाडिय़ों की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें खेल की भावना से खेल खेलने के लिए प्रेरित किया। इसके उपरांत एसएसपी पवन कुमार, ललित जायसवाल, यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अंशुल अग्रवाल ने बैडमिंटन कोर्ट का नारियल फोड़कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। एसोसिएशन के महासचिव नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि 26 सितंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में पहले दिन अंडर- 11, अंडर-13, अंडर-14 के बालिका-बालक वर्ग के मैच खेले जाएंगे जिसमें सिंगल्स, डब्लस व मिस डबल्स के मुकाबले शामिल होंगे। इसके अलावा अन्य दिनों में भी अंडर-15, अंडर-17, अंडर-19 वर्ग के अलावा, सीनियर, वेटनर्स के मुकाबले होंगे। प्रतियोगिता में करीब 350 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। इस मौके पर टूर्नामेंट डायरेक्टर गुलशन भांबरी, राष्ट्रीय खिलाड़ी अरविंद चौधरी, डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल, हिमांशु, शैली व अमित शर्मा आदि मौजूद रहे।