सरकारी इंजीनियर ने गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराया

गाजियाबाद। वसुंधरा सेक्टर-7 में अवैध तरीके से कुछ मकानों के निर्माण की शिकायत पर उप्र आवास-विकास परिषद गाजियाबाद के जेई (निर्माण खंड) योगेंद्र कुमार गुप्ता ने रविवार को इंदिरापुरम थाने में 8 लोगों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कराया है।

एफआईआर में पुनीत श्रीवास्तव, विजय लक्ष्मी, शिवाजी, ब्रह्मपाल सिंह, बीएस श्रीवास्तव, गीता रानी, सौदान सिंह और सुरेश कुमार गुप्ता के खिलाफ शिकायत दी गई है। जेई योगेंद्र कुमार गुप्ता का कहना है कि वसुंधरा योजना में उक्त लोगों ने स्वीकृत मानचित्र के खिलाफ भूखंड पर अवैध रूप से निर्माण कराया जा रहा था। आवास-विकास परिषद के आपत्ति जताने पर निर्माण कार्य रोक दिया गया। लेकिन फिर चोरी-छिपे निर्माण कार्य शुरू कर दिया। आवास विकास परिषद की ओर से 11 जून 2021 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था और 4 अगस्त को ध्वस्तीकरण के आदेश दिए गये थे। फिर 30 अक्टूबर 2021 को निर्माण को सील करने का आदेश देने के बाद 17 नवंबर 2021 को सीलिंग की कार्रवाई की गई। मगर उसके बाद भी आरोपियों ने सील को तोड़कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया। जिसके बाद अलग-अलग 5 एफआईआर दर्ज हुई है। जिसमें 8 लोगों को आरोपी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि अगर क्षेत्र में कहींं भी अवैध रूप से निर्माण कार्य पाया गया तो संबधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज की कार्रवाई की जाएगी।